राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के विवादित बोल, कहा-पंजाब को रिप्लेस कर केरल बना ड्रग्स कैपिटल...

विश्वविद्यालयों में नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर वामपंथी सरकार के साथ विवादों में रहे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त है। 100 प्रतिशत साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मनाक स्थिति है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 22, 2022 12:46 PM IST

Kerala Capital of Drugs: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य में नशा के कारोबार को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। खान ने कहा कि केरल ने पंजाब को भी ड्रग के मामले में पीछे छोड़ दिया है। केरल अब पंजाब को रिप्लेस कर ड्रग्स की राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि उनको शर्म आती है कि इस दक्षिण राज्य में रेवेन्यू का सबसे बड़ा स्रोत लॉटरी और शराब है। राज्यपाल एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।र उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शराब बिक्री को बढ़ावा देने की नीति की जमकर आलोचना की है।

सरकार गरीबों को बर्बाद कर रही, लॉटरी से लूट रही जनता

Latest Videos

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि एक तरह उन्होंने शराब सेवन के खिलाफ अभियान चलाया है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार इसके उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है। विश्वविद्यालयों में नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर वामपंथी सरकार के साथ विवादों में रहे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि लॉटरी और शराब हमारे विकास के लिए पर्याप्त है। 100 प्रतिशत साक्षरता वाले राज्य के लिए कितनी शर्मनाक स्थिति है। राज्य के मुखिया के रूप में, मुझे शर्म आती है कि मेरे राजस्व के दो मुख्य स्रोत हैं राज्य लॉटरी और शराब हैं। लॉटरी क्या है? क्या यहां बैठे आप में से किसी ने कभी लॉटरी टिकट खरीदा है। केवल बहुत गरीब लोग लॉटरी टिकट खरीदते हैं। आप उन्हें लूट रहे हैं। आप अपने लोगों को शराब का आदी बना रहे हैं।

सितंबर में भी राज्यपाल ने पिनाराई सरकार पर साधा था निशाना

शनिवार को खान ने केरल के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कुलपतियों की नियुक्ति राज्यपाल की जिम्मेदारी है। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। अगर सरकार कोई कानून पारित करती है तो वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के प्रावधानों के अनुसार होना चाहिए। आरिफ मोहम्मद खान ने केरल के मंत्रियों पर भी हमला किया जिन्होंने उनके अधिकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य के एक मंत्री ने पूछा था कि क्या उत्तर प्रदेश का कोई राज्यपाल केरल की शिक्षा प्रणाली को समझ सकता है।

यह भी पढ़ें:

ऋषि सुनक के मुकाबले बोरिस जॉनसन ने भी ठोकी ताल, भारतीय मूल की प्रीति पटेल ने इस पूर्व PM को बताया BEST

Jammu Kashmir में अनुसूचित जाति में शामिल होंगे 15 नए समूह, पाकिस्तान की इन शरणार्थी समूहों को भी आरक्षण!

लिज ट्रस ने यूके के PM पद से दिया इस्तीफा, सबसे कम दिनों की प्रधानमंत्री के रूप में रहा कार्यकाल

आइए हम स्वच्छ हवा में सांस लें, मिठाई पर अपना पैसा खर्च करें...SC ने पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से किया इनकार

अमेरिकी अखबार में मोदी सरकार व ज्यूडिशरी के खिलाफ विज्ञापन से हंगामा, भारत में निवेश करने वालों को भड़काया

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया