आपदा फंड पर हाईकोर्ट ने केरल सरकार को फटकारा, जावड़ेकर बोले- एक्सपोज हुए LDF-UDF

केरल हाईकोर्ट ने SDRF फंड की जानकारी न देने पर राज्य सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने पूछा कि फंड में कितना पैसा है और खर्च क्यों नहीं हो रहा? भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने LDF-UDF पर निशाना साधा।

कोच्चि। केरल हाईकोर्ट ने शनिवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) में उपलब्ध खर्च करने योग्य पैसे की जानकारी नहीं देने पर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई। इसपर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि LDF-UDF एक्सपोज हो गए हैं।

जस्टिस ए.के. जयशंकरन नांबियार और जस्टिस सी.पी. मोहम्मद नियास की खंडपीठ ने 30 जुलाई को वायनाड में हुए विनाशकारी भूस्खलन से जुड़े मामले में सुनवाई की। कोर्ट ने सवाल उठाया कि पैसे जारी करने में देरी क्यों की जा रही है?

Latest Videos

हाईकोर्ट ने पूछा- किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं?

पीठ ने कहा कि केंद्र से सहायता मांगते समय राज्य सरकार को सटीक आंकड़े उपलब्ध कराने चाहिए। कोर्ट में SDRF के वित्त अधिकारी पेश हुए। उन्होंने बताया कि फंड में 677 करोड़ रुपए हैं। हालांकि, जब पीठ ने खर्च की जाने वाली राशि के बारे में पूछा तो अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।

पीठ ने वित्त अधिकारी से कहा, "आपको यकीन नहीं है कि SDRF खाते में 677 करोड़ रुपये हैं। इसलिए, आपने बार-बार तत्काल धनराशि का अनुरोध किया। आपने 214 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता मांगी। आपको यह आंकड़ा कहां से मिला? यदि आप खर्च की जानकारी नहीं दे सकते तो हम कैसे दावा कर सकते हैं कि केंद्र सरकार से कोई धनराशि नहीं मिली है? यदि विधानसभा में केंद्र से पैसे नहीं मिलने के बारे में चर्चा हो रही है तो आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

प्रकाश जावड़ेकर बोले- एक्सपोज हो गए LDF-UDF

कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने भी मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर निशाना साधा। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से मिले पैसे का इस्तेमाल नहीं कर रही है।

 

 

जावड़ेकर ने लिखा, “LDF-UDF गठबंधन को वायनाड राहत के बारे में उनके झूठ के कारण हाईकोर्ट में बेनकाब किया गया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने SDRF, NDRF और रेगुलेटरी पैकेज के माध्यम से केरल को पर्याप्त पैसे दिए हैं। आगे और भी सहायता दी जाएगी। पिनाराई सरकार उपलब्ध धनराशि पर बैठी है और केंद्र को दोषी ठहरा रही है। केंद्र सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए SDRF के माध्यम से 500 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दी है। इसमें पहले से ही लगभग 700 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध है। राज्य सरकार आपदा कोष में मौजूद 700 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नहीं कर सकी। दुनिया भर के लोगों ने सीएम रिलीफ फंड में दान दिया है। इसका भी इस्तेमाल नहीं किया गया। यह LDF और UDF का पाखंड है और उनके झूठे प्रचार का पर्दाफाश हो गया है।”

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी