केरल के हिंदू मंदिर में ब्राह्मणों के पैर धोने पर बवाल, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान लेकर मांगा जवाब

इस अनुष्ठान में ब्राह्मणों के पैर धोने या तो तंत्री (मुख्य पुजारी) या किसी अन्य पुजारी द्वारा उनके आगमन पर उन्हें खिलाना और फिर उनके जाने पर शॉल और दक्षिणा भेंट करना शामिल था। इस अनुष्ठान के बाद यहां मामला तूल पकड़ा गया। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस मामले के बाद कोचीन देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष और मंत्री के राधाकृष्ण ने मामले की रिपोर्ट मांगी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2022 4:02 AM IST

त्रिशूर। केरल हाईकोर्ट (Kerala high court) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, कोचीन देवस्वम बोर्ड के एमजीएमटी के तहत श्री पूर्णनाथरायसा मंदिर, त्रिपुनिथुरा में 'पंथरंडु नमस्कारम' के हिस्से के रूप में भक्तों को प्रायश्चित के रूप में 12 ब्राह्मणों के पैर धोने के लिए कहा जाता है। 

मामले की सुनवाई के बीच कोचीन देवस्वम बोर्ड के स्थायी वकील ने कहा कि भक्त ब्राह्मणों के पैर धोने के लिए नहीं बने हैं, जैसा कि समाचार रिपोर्ट में कहा गया है। यह 'तंत्री' है जो 12 पुजारियों (पुजारियों) के पैर धोता है। मंदिर के वकील ने 'पंथरंदु नमस्कारम' के संबंध में कोर्ट को यह जानकारी दी। 

Latest Videos

25 फरवरी तक हलफनामा दाखिल करे बोर्ड
कोचीन देवस्वम बोर्ड के स्थायी वकील ने इस पर एक हलफनामा दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा और अदालत ने इसे मंजूर कर लिया। कोर्ट इस मामले पर 25 फरवरी को फिर से विचार करेगी। गौरतलब है कि इस अनुष्ठान में ब्राह्मणों के पैर धोने या तो तंत्री (मुख्य पुजारी) या किसी अन्य पुजारी द्वारा उनके आगमन पर उन्हें खिलाना और फिर उनके जाने पर शॉल और "दक्षिणा" भेंट करना शामिल था।

हिजाब पर पॉलिटिक्स: कर्नाटक BJP ने राहुल गांधी से पूछा-कांग्रेस शासित राज्यों में अनिवार्य क्यों नहीं करते?

देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट
इस अनुष्ठान के बाद यहां मामला तूल पकड़ा गया। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस मामले के बाद कोचीन देवस्वम बोर्ड के अध्यक्ष और मंत्री के राधाकृष्ण ने मामले की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसमें कहा गया कि यह तंत्री या पुजारी द्वारा किया जाता है और भक्तों को इसे करने की अनुमति नहीं है। यह वर्षों से प्रचलन में है और मेहमानों का स्वागत करने की हमारी परंपरा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिस तरह दूल्हे के पैर धोने की रस्म है।

हिजाब पर विवाद: कर्नाटक के एजुकेशन मिनिस्टर ने कहा-ड्रेस कोड का पालन करना ही होगा, वर्ना दूसरे विकल्प देख लो 

एक अन्य मंदिर द्वारा ऐसे अनुष्ठान के चलते हुआ विवाद
नंदकुमार ने कहा कि कोडुंगलूर में बोर्ड के तहत एक और मंदिर में इस अनुष्ठान के बाद विवाद खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि मंदिर ने बोर्ड से परामर्श किए बिना इसे भक्तों के लिए खोलकर अनुष्ठान को लोकप्रिय बनाने की कोशिश की, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की समस्या सामने सामने आने के बाद इस अनुष्ठान को कम किया गया है।
 
Karnataka Hijab Vs Saffron: जब भगवा प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने नारे लगाने लगी बुर्का पहने युवती 

केरल में पहले भी हिंदू मंदिरों पर विवाद 
2020 में केरल के कुट्टमक्कु महादेवा मंदिर में ब्राह्मणों के टॉयलेट में अलग से बोर्ड लगा होने का मामला तूल पकड़ा था। बताया जाता है कि यह बोर्ड वहां 25 साल से लगा था लेकिन अचानक इस मामले को तूल दिया गया। बाद में यह बोर्ड हटा दिया गया। मंदिर बोर्ड ने कहा था कि मंदिर की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से इस बोर्ड का मामला उछाला गया था।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel