केरल लोकसभा चुनाव 2024 की सभी 20 सीटों का रिजल्टः कांग्रेस को 13 सीट, पहली बार यहां खिला कमल

केरल में लोकसभा की 20 सीटों पर हुए चुनाव के नजीते आज आ रहे हैं। कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली है। पार्टी एक सीट पर आगे है। केरल में पहली बार कमल खिला है। यहां भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है।

नई दिल्ली। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। यहां की सभी सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। मंगलवार को नतीजे आए। कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट पर पार्टी को बढ़त है। केरल में  पहली बार कमल खिला है। यहां भाजपा को एक सीट पर जीत मिली है।

2019 के लोकसभा चुनाव में केरल में सबसे अधिक 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस संख्या में भारी गिरावट देखी गई। केरल में 66.29 प्रतिशत मतदान हुआ। केरल के वायनाड पर सबकी नजर रही। वायनाड से राहुल गांधी चुनावी मैदान में थे। 

Latest Videos

2019 के चुनाव में केरल के 20 सीटों में से कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा को एक सीट भी नहीं मिली थी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को दो, CPI (M) को 1, केरल कांग्रेस (एम) को 1 और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी।

केरल लोकसभा चुनाव 2024: देखें सभी 20 सीटों के रिजल्ट

नंबरसीटविनरपार्टी
1कासरागोड लोकसभा रिजल्ट राजमोहन उन्नीथनकांग्रेस
2कन्नूर लोकसभा रिजल्ट के. सुधाकरनकांग्रेस
3वडकरा लोकसभा रिजल्ट शफी परम्बिलकांग्रेस
4वायनाड लोकसभा रिजल्ट राहुल गांधी कांग्रेस
5कोझीकोड लोकसभा रिजल्ट एम. के. राघवनकांग्रेस
6मलप्पुरम लोकसभा रिजल्ट ई.टी. मोहम्मद बशीरIUML
7पोन्नानी लोकसभा रिजल्ट डॉ. एम.पी. अब्दुस्समद समदानीIUML
8पालक्काड लोकसभा रिजल्ट वी के श्रीकंदनकांग्रेस
9अलथूर लोकसभा रिजल्ट के.राधाकृष्णनCPI (M)
10त्रिस्सूर लोकसभा रिजल्टसुरेश गोपीभाजपा
11चालाकुडी लोकसभा रिजल्ट बेनी बेहाननकांग्रेस
12एरनाकुलम लोकसभा रिजल्ट हिबी ईडनकांग्रेस
13इडुक्की लोकसभा रिजल्टएडवोकेट डीन कुरियाकोसेकांग्रेस
14कोट्टयम लोकसभा रिजल्ट एडीवी के फ्रांसिस जॉर्जकेरल कांग्रेस
15अलप्पुझा लोकसभा रिजल्ट के.सी. वेणुगोपालकांग्रेस
16मावेलीक्करा लोकसभा रिजल्ट कोडीकुन्निल सुरेशकांग्रेस
17पथानामथिट्टा लोकसभा रिजल्ट एंटो एंटनीकांग्रेस
18कोल्लम लोकसभा रिजल्ट एन के प्रेमचंद्रनरिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी
19अट्टिंगल लोकसभा रिजल्ट लाइव एडवोकेट अदूर प्रकाशकांग्रेस
20तिरुवनन्तपुरम लोकसभा रिजल्ट शशि थरूरकांग्रेस

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Results LIVE

वायनाड पर रही नजर

केरल के वायनाड लोकसभा सीट के नतीजों पर सबकी नजर रही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़े। वायनाड में मतदान होने के बाद राहुल गांधी ने एक और सीट से मैदान में उतरने का फैसला किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से पर्चा दाखिल किया। राहुल गांधी के इस फैसले को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि हार की डर से वह वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंचे हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program