
वायनाड (केरल)। केरल के वायनाड जिले में एक हॉस्टल के बाथरू में कॉलेज स्टूडेंट का शव मिलने का मामला सामने आया है। 20 वर्षीय छात्र वेटनरी मेडिकल स्टूडेंट था और वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे के साथ रैंगिंग हुआ करती थी जिस कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है या फिर रैगिंग के दौरान उसने दम तोड़ा है।
छात्र सिद्धार्थन का शव 18 फरवरी को हॉस्टल के बाथरूम में पाया गया था। आरोप है कि स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की छात्र शाखा के कार्यकर्ताओं और अन्य छात्रों ने उनके बेटे के साथ रैगिंग की थी। उसने इस बारे में घर में भी एक बार चर्चा की थी। यह भी कहा था कि इस मामले की शिकायत भी करेगा।
29 घंटे तक टॉर्चर करने की बात
केरल पुलिस ने छात्र सिद्धार्थन की मौत के मामले में जो प्राइमरी जांच रिपोर्ट बनाई है उसमे उसके साथ 29 घंटे तक मारपीट करने और टॉर्चर करने जैसी बातों का जिक्र किया गया है। पुलिस ने यह रिपोर्ट सीबीआई को भी दी है। इसमें भी साफ तौर पर लिखा है कि सिद्धार्थन के साथियों और सीनियर्स ने उसे फिजिकली और मेंटली तौर पर काफी टॉर्चर किया है। उसे रोजाना इतना परेशान किया जाने लगा कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। फिलहाल मामले की जांच हत्या के एंगल पर भी चल रही है।
पढ़ें राजस्थान में बेटी की पढ़ाई को लेकर जल्लाद बन गया पिता, छोटी सी बात पर पीट पीटकर कर दी हत्या
16 फरवरी से 17 फरवरी तक लगातार टॉर्चर
जांच रिपोर्ट में हैवानियत हद पार करने का जिक्र है। मृत छात्र सिद्धार्थन पर 16 फरवरी की सुबह 9 बजे से 17 फरवरी दोपहर 2 बजे तक लगातार हाथों और बेल्ट से पीटा गया। इस रैगिंग के टॉर्चर से परेशान छात्र मेंटली काफी तनाव में था। वह यह भी कहता था कि वह न ये कोर्स पूरा कर सकेगा और न पढ़ाई जारी रख सकेगा। पढ़ाई छोड़कर घर जाना भी ठीक नहीं। ऐसे में उसने मौत को चुना और 18 फरवरी को जान दे दी है।
20 लोगों के खिलाफ एफआईआर
मामले में 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दाखिल कर ली गई थी। सीबीआई अब इन सभी से पूछताछ कर आगे की जांच करेगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.