केरल में शुरू होगी भारत की पहली Water Metro, 25 अप्रैल को PM करेंगे उद्घाटन, 1,136 करोड़ रुपए आई है लागत

प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 25 अप्रैल को केरल में भारत के पहले वाटर मेट्रो (Water Metro) का उद्घाटन करेंगे। इसे तैयार करने में 1,136.83 करोड़ रुपए की लागत आई है।

 

नई दिल्ली। केरल में भारत का पहला वाटर मेट्रो (Water Metro) शुरू होने जा रहा है। 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वाटर मेट्रो से लोगों को पारंपरिक मेट्रो की तरह सुविधायुक्त और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह कोच्चि जैसे शहरों में बहुत उपयोगी है।

Latest Videos

केरल में शुरू हो रहे वाटर मेट्रो से कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ा गया है। इसमें 78 इलेक्ट्रिक बोट्स चलेंगी। बोट पर सवार होने और उतरने के लिए 38 टर्मिनल्स बनाए गए हैं। पूरे प्रोजेक्ट पर 1,136.83 करोड़ रुपए की लागत आई है। वाटर मेट्रो से कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों पर रहने वाले एक लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। इसके साथ ही इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। लोग वाटर मेट्रो में सवार होकर कोच्चि के आसपास के द्वीपों का भ्रमण कर पाएंगे।

मोदी सरकार मेट्रो सिस्टम के विभिन्न रूपों पर कर रही काम

गौरतलब है कि मोदी सरकार शहरों में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो सिस्टम के विभिन्न रूपों पर काम कर रही है। इसमें मेट्रो लाइट, मेट्रो नियो और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम शामिल हैं।

मेट्रो लाइट: मेट्रो लाइट कम लागत वाली मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम है। इसमें लोगों को पारंपरिक मेट्रो की तरह आराम, सुविधा, सुरक्षा और समय की पाबंदी जैसी सुविधा मिलेगी। यह पर्यावरण अनुकूल भी है। इसपर पारंपरिक मेट्रो की तुलना में 40 फीसदी कम खर्च होता है। जम्मू, श्रीनगर और गोरखपुर में इसे लाने की योजना बनाई जा रही है।

मेट्रो नियो: मेट्रो नियो में रबर टायर वाले इलेक्ट्रिक कोच होते हैं। इसमें बिजली ऊपर लगी तारों से मिलती है। कोच सड़क के स्लैब पर चलते हैं। यह मेट्रो सिस्टम इलेक्ट्रिक बस ट्रॉली जैसा दिखता है। महाराष्ट्र के नासिक में इसे तैयार करने की योजना बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- 36 घंटे में 5300 km की यात्रा: MP से लेकर केरल तक 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे PM मोदी, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम: पहली बार एनसीआर (दिल्ली-मेरठ) में दो शहरों को जोड़ने वाली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |