सार
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 36 घंटे में 5300km की यात्रा कर 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 24-25 अप्रैल को वह मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव जाएंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24-25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम 36 घंटे में 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 8 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मध्य प्रदेश से केरल तक विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री 24 अप्रैल की सुबह अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। वह दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर की यात्रा कर मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचेंगे। खजुराहो एयरपोर्ट से वह रीवा जाएंगे और राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह खजुराहो लौटेंगे और करीब 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर केरल के कोच्चि पहुंचेंगे। वह युवम कॉन्क्लेव में हिस्सा लेंगे।
तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
25 अप्रैल की सुबह पीएम कोच्चि से तिरुवनंतपुरम जाएंगे। वह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह करीब 1570 किलोमीटर की यात्रा कर सूरत होते हुए दादरा और नगर हवेली के सिल्वासा पहुंचेंगे। वहां वह नमो मेडिकल कॉलेज (NAMO medical college) जाएंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद पीएम देवका सी फ्रंट के उद्घाटन के लिए दमन जाएंगे। यहां से वह करीब 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सूरत जाएंगे। सूरत से पीएम 940 किलोमीटर की यात्रा कर दिल्ली लौटेंगे। दो दिन में पीएम करीब 5300 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
- 24 अप्रैल-मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। करीब 17 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
- 25 अप्रैल सुबह 10:30 बजे- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन 11 जिलों (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी।)
- 25 अप्रैल सुबह 11 बजे- तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में 3 हजार 200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
- 25 अप्रैल शाम 4 बजे- सिलवासा में NAMO मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला उन्होंने जनवरी 2019 में रखी थी।
- 25 अप्रैल शाम 4:30 बजे- सिलवासा में 4 हजार 850 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- 25 अप्रैल शाम 6 बजे- दमन में देवका सी फ्रंट का उद्घाटन करेंगे।