केरल बलि मामलाः पॉर्न मूवी बनाने महिला को दिया था 10 लाख का ऑफर, पैसा के बदले मिली हॉरर मौत

महिलाओं को डॉक्टर भगावल सिंह और उसकी पत्नी लैला तक तांत्रिक लाया था और उनकी बलि दी गई। पुलिस ने 11 अक्टूबर को इस सनसनीखेज वारदात का भंड़ाफोड़ करते हुए तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

Kerala women sacrifice case: केरल में दो महिलाओं के बलि चढ़ाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस को महिलाओं के बलि देने के केस में सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर लिया है। महिलाओं को लाखों रुपयों का लालच देकर पोर्न फिल्मों में काम करने के लिए राजी कर लाया गया था। सीसीटीवी में तांत्रिक, उन महिलाओं केसाथ नजर आ रहा है। पुलिस का दावा है कि बलि दी गई महिलाओं को तांत्रिक मोहम्मद शफी ही बहलाफुसला व लालच देकर लाया था। महिलाओं को डॉक्टर भगावल सिंह और उसकी पत्नी लैला तक तांत्रिक लाया था और उनकी बलि दी गई। पुलिस ने 11 अक्टूबर को इस सनसनीखेज वारदात का भंड़ाफोड़ करते हुए तीनों को अरेस्ट कर लिया है।

पोस्टमार्टम काम गुरुवार को हुआ पूरा

Latest Videos

केरल में बलि चढ़ाई गई दोनों महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को पूरा हो सका। केरल के पठानमथिट्टा जिले में एलंथूर में मानव बलि का एक प्रकरण सामने आया था। 11 अक्टूबर को शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। हालांकि, दोनों महिलाओं के शवों में एक महिला रोसलिन का केवल कंकाल बचा था। जबकि दूसरे महिला पद्मा के शरीर के 56 टुकड़े कर दिए गए थे। बलि चढ़ाने वाले आरोपियों ने महिलाओं की बलि के बाद शरीर के कई हिस्सों को खाया भी था। पोस्टमार्टम, कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज में हुआ। यहां से शवों को एलंथूर लाया गया।

डीएनए सैंपल भेजा 

रोसलिन व पद्मा के बॉडीज का पोस्टमार्टम होने के बाद उनके डीएनए सैंपल ले लिए गए हैं। उनको जांच के लिए भेजा गया है। डीएनए सैंपल रिपोर्ट आने के बाद शवों को परिजन को सौंपा जाएगा तबतक उसे मोर्चरी में ही रखा गया है।

तीनों आरोपियों को किया गया अरेस्ट

पुलिस ने मानव बलि के केस में मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी (52), भगवल सिंह (68), चिकित्सक पत्नी लैला (59) को अरेस्ट कर लिया है। कोर्ट ने तीनों को 12 दिनों की पुलिस हिरासत दे दी है। रिमांड रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शफी ने भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला के लिए देवी को प्रसन्न करने के लिए उनके जीवन में समृद्धि लाने के इरादे से मानव बलि करने की साजिश रची थी। दरअसल, बुधवार को पथानामथिट्टा के एलंथूर गांव में दंपति के घर के परिसर से मृतक के कटे हुए शरीर के अंगों को निकाला गया। पहली महिला 26 सितंबर को लापता हुई थी। शक के आधार पर मोहम्मद शफी पर पुलिस ने शिकंजा कसा। कड़ाई से पूछताछ और जांच में पूरे प्रकरण का भंड़ाफोड़ किया। मानव बलि केस में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया। तीनों ने जून में इसी तरह से दूसरे पीड़ित की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें:

गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया को NCW के ऑफिस से पुलिस हिरासत में भेजा गया, PM के खिलाफ अपशब्द कहने का आरोप

Swiss Bank में भारतीय अकाउंट्स की डिटेल लिस्ट मिली, स्विटजरलैंड ने 101 देशों के 34 लाख अकाउंट्स किया शेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts