कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन पर बोले किरेन रिजिजू- राहुल गांधी कर रहे कोर्ट पर दबाव बनाने की बचकानी कोशिश

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी सूरत में शक्ति प्रदर्शन कर जले में घी डालने और कटे पर नमक लगाने का काम करेंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज सूरत के सेशन कोर्ट में पेश होंगे। वह सूरत के लोअर कोर्ट से मोदी सरनेम केस में मिली दो साल जेल की सजा के खिलाफ अपील करेंगे। इस दौरान कांग्रेस की तैयारी शक्ति प्रदर्शन की है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कोर्ट जाएंगे।

भाजपा ने शक्ति प्रदर्शन के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि राहुल गांधी कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल गांधी अपीलीय अदालत पर दबाव बनाने की बचकानी कोशिश कर रहे हैं। देश की सभी अदालतों पर ऐसे हथकंडों का असर नहीं होता है। अपील दायर करने के लिए दोषी खुद कोर्ट जाए यह जरूरी नहीं है। आमतौर पर कोई अपराधी खुद इसके लिए कोर्ट नहीं जाता है। अपने सहयोगी नेताओं के साथ कोर्ट जाकर राहुल गांधी सिर्फ ड्रामा कर रहे हैं।

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में मिली सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे राहुल गांधी, प्रियंका-गहलोत और बघेल रहेंगे साथ

जले में घी और कटे में नमक डालने जा रहे हैं राहुल

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कोलकाता में इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी, उनके परिवार के लोग और कुछ मुख्यमंत्री आज सूरत जा रहे हैं। ये लोग अपील करने के नाम पर हुड़दंग करने वाले हैं। क्या राहुल गांधी न्याय प्रक्रिया पर दबाव डालना चाहते हैं। राहुल गांधी जले में धी और कटे में नमक डालना चाहते हैं। आपने OBC समाज को गाली दी। आज आप सूरत जाकर उनके जलते दिल पर घी और घाव पर नमक लगाने वाले हैं। (पूरा PC देखने के लिए यहां क्लिक करें)

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: हुगली में भड़की हिंसा में विधायक घायल, TMC ने BJP पर लगाया दंगे कराने का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM