पश्चिम बंगाल: हुगली में भड़की हिंसा में विधायक घायल, TMC ने BJP पर लगाया दंगे कराने का आरोप

पश्चिम बंगाल के हुगली (Violence in Hooghly) में रविवार देर शाम हुई हिंसा में भाजपा विधायक बिमन घोष घायल हो गए। दूसरी ओर टीएमसी ने भाजपा पर राज्य में दंगे कराने का आरोप लगाया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली (Violence in Hooghly) के रिशरा में रविवार देर शाम भाजपा की रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव और आगजनी की। घटना के वक्त शोभा यात्रा में बीजेपी के उपाध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद थे।

शोभा यात्रा का आयोजन भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा किया गया था। भाजपा विधायक बिमन घोष हमले में घायल हुए हैं। कई अन्य भाजपा नेताओं को भी चोट लगी है। बिमन घोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित जबलगीर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Latest Videos

हावड़ा की तरह हुगली में भी हुई हिंसा

टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हावड़ा की तरह हुगली में भी हिंसा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दंगे भड़काने की कोशिश कर रही है। इसके लिए भाजपा ने पहले से प्लान तैयार कर रखा था। कुणाल घोष ने कहा, "हम और जानकारी जुटा रहे हैं। भाजपा नेता आपस में कॉम्पिटिशन कर रहे हैं कि कौन अधिक दंगे भड़का सकता है।"

हावड़ा में हुई हिंसा मामले में 38 गिरफ्तार

गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस निकालने के दौरान हावड़ा में हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी और पुलिस की गाड़ियों समेत कई कारों को जला दिया गया था। हिंसा के बाद इलाके में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी। इसके बाद भी शुक्रवार दोपहर को पथराव हुआ था। इसके बाद धारा 144 लगाई गई और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बर्धमान में भाजपा नेता राजू झा की गोली मारकर हत्या, हलवाई की दुकान के बाहर हुआ हमला

रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा के लिए बीजेपी और टीएमसी के नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार रविवार को हावड़ा के शिबपुर स्थित पंचशील अपार्टमेंट के लोगों से मिलने पहुंचे थे। यहां रामनवमी के जुलूस के दौरान तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने उन्हें पीड़ितों से मिलने से रोक दिया था। इसके बाद सुकांत मजूमदार ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सभी के लिए नहीं बल्कि एक धर्म के लोगों के लिए एक हैं।"

यह भी पढ़ें- हिंसा की आग में धधक रहा बिहार: बम धमाके में सासाराम में 6 घायल, बिहारशरीफ में गोलीबारी से 1 की मौत, धारा 144 लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM