
Bengaluru Kitty Party scam: बेंगलुरु की 49 वर्षीय साविता (Savitha), जो कभी किटी पार्टियों में चाय की चुस्कियों के साथ 'बड़े-बड़े नेताओं' के नाम लेती थीं, अब करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस की हिरासत में है। अमीर और प्रभावशाली महिलाओं को 'UAE में सस्ते सोने (Low price gold in UAE)' और 'TV चैनल इन्वेस्टमेंट' जैसे सुनहरे सपनों में फंसाकर साविता ने बीस से ज्यादा महिलाओं को करोड़ों रुपये का चूना लगाया।
पीड़िता कुसुमा (Kusuma) एक विधवा गृहिणी हैं। कुसुमा ने एफआईआर (FIR) में बताया कि वह साविता को पिछले 30 वर्षों से जानती थीं। साल 2023 में साविता ने उन्हें फोन कर बताया कि दुबई (Dubai) में उसके पति के माध्यम से सस्ते दामों पर सोना मिल रहा है। इस स्कीम में दो साल में निवेश की गई राशि का चार गुना रिटर्न देने का वादा किया गया।
चार गुना रिटर्न के झांसे में आकर कुसुमा ने अपनी जिंदगी की कमाई 24 लाख रुपये साविता को तीन हिस्सों में सौंपे दिए। 2.25 लाख उसके भाई को, 19.85 लाख नकद साविता की मां को और 1.9 लाख साविता की बेटी वाल्मिका को फोन-पे (PhonePe) से ट्रांसफर कर दिया।
जनवरी 2024 में साविता ने फिर एक कॉल में कहा कि उसने 'Udaya TV project' में निवेश किया है और कुसुमा को दोगुना रिटर्न मिलेगा। इस भरोसे पर कुसुमा ने ₹10 लाख और दिए। धीरे-धीरे कुसुमा ने बेटी की शादी, कार लोन और अन्य बहानों पर भी लाखों साविता को दे दिए। लेकिन जून 2025 में, जब कुसुमा ने 95 लाख रुपये वापसी की मांग की तो जवाब मिला कि मैंने कई लोगों से पैसे लिए हैं और किसी को नहीं लौटाऊंगी!
Basaveshwaranagar Police ने अब साविता समेत 6 अन्य को गिरफ्तार किया है। एफआईआर में सविता के अलावा पुनित, सतीश, वाल्मिका, दर्शन, लोकेश और श्रीधर भी आरोपी हैं।
साविता सुबह की सैर के दौरान अमीर महिलाओं से जान-पहचान बढ़ाती थी। फिर उन्हें किटी पार्टी और गेट-टुगेदर में बुलाकर इन्वेस्टमेंट प्लान का झांसा देती थी। कभी UAE गोल्ड, कभी रियल एस्टेट, कभी विदेश निवेश के नाम पर लोगों को फंसाती थी। वो खुलेआम कहती थी कि उसके संपर्क मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्री एमबी पाटिल (MB Patil) तक हैं। इसी दिखावे से लोग झांसे में आते गए।
Govindarajanagar Police Station में साविता पर पहले भी ठगी का केस दर्ज था जिसमें वो जमानत पर बाहर थी। लेकिन पुलिस का कहना है कि जमानत के बावजूद उसने धोखाधड़ी बंद नहीं की और फिर एक नए स्कैम को अंजाम दिया।
यह मामला बेंगलुरु की ही एक अन्य हाई-प्रोफाइल ठग ऐश्वर्या गौड़ा (Aishwarya Gowda) के केस से मिलता-जुलता है जिसने खुद को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश से जुड़ा बताकर करोड़ों की ठगी की थी। उस केस में भी कोर्ट ने जांच पर स्टे ऑर्डर (Stay Order) दे रखा है।