आंध्र प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे के बाद जांच पड़ताल जारी है। इस बीच मानवीय भूल को हादसे की पीछे की वजह बताया जा रहा है। हालांकि जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में रविवार रात को हुए ट्रेन हादसे के बाद जांच जारी है। इस हादसे में13 लोगों की मौत हुई है और 50 घायल हो गए। शुरुआती तौर पर कहा जा रहा है कि मानवीय भूल ट्रेनों के टकराने की वजह हो सकती है। वहीं हादसे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं 7 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।