
कोलकाता। एक बंगाली एक्ट्रेस ने डायरेक्टर अरिंदम सिल (Arindam Sil) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ सोमवार रात केस दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि अरिंदम ने बिना मर्जी पूछे और पहले से बताए सबके सामने एक्ट्रेस को गलत तरीके से पकड़ा और चूमा।
एक्ट्रेस की शिकायत पर अरिंदम ने कहा कि मुझे न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। मेरे पास अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए सबूत भी हैं। FIR के अनुसार 3 अप्रैल को सिल ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एनएच-117 के पास एक रिसॉर्ट में पीड़िता का उत्पीड़न किया था।
एक्ट्रेस बोली- अरिंदम सिल ने मुझे गलत तरीके से छुआ, मेरे गाल पर चूमा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा, "पश्चिम बंगाल महिला आयोग के ऑफिस में उनसे माफी मांगने के बावजूद सिल ने झूठ बोलना जारी रखा। इसके चलते मैंने केस दर्ज कराया है। 3 अप्रैल को उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और मेरे गाल पर चूमा। वह जिस सीन को बता रहा था उसमें चुंबन शामिल नहीं था। इसे इस तरह से शूट किया जाना था कि केवल चुंबन का संकेत मिले।"
एक्ट्रेस की शिकायत पर डायरेक्टर ने उड़ाया मजाक
एक्ट्रेस ने कहा, "जिस समय डायरेक्टर ने मेरे साथ यह हरकत की। उसके बाद मेरे साथ काम कर रहे एक्टर ने गंदे चुटकुले बनाने शुरू कर दिए। इससे मेरी परेशानी और बढ़ गई। जब मैंने डायरेक्टर से उसके व्यवहार के बारे में बात करने की हिम्मत की तो उसने यह कहते हुए मेरा मजाक उड़ाया, 'ओह, क्या तुम्हें यह पसंद नहीं आया?'। मैं हैरान थी कि कोई इस तरह की बात कैसे कर सकता है। मैं मेकअप रूम में वापस चली गई और प्रोडक्शन कंपनी के मालिक को इसकी जानकारी दी।"
एक्ट्रेस ने कहा, “हालांकि मुझे तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मैंने कंपनी के प्रतिनिधि संदीप साथी को इसकी सूचना दी। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे इस मामले को सुलझाएंगे।”
यह भी पढ़ें- हनीट्रैप की कहानीः गैंग-लड़की और बिजनेसमैन, मुंबई से स्टार्ट-बेंगलुरू में खत्म
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.