कोलकाता केस: नबन्ना मार्च के पीछे हैं 3 स्टूडेंट, इनकी 3 मांग से हिली ममता सरकार

कोलकाता में छात्रों और मजदूर संगठनों ने 'नबन्ना अभियान' शुरू किया है, जिसमे वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य में अराजकता है और इसकी ज़िम्मेदारी लेते हुए ममता बनर्जी को पद छोड़ देना चाहिए।

Nabanna March Kolkata: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8-9 तारीख को ट्रेनी महिला डॉक्टर से हुए रेप और मर्डर के बाद पूरे देश में जबर्दस्त गुस्सा है। खासकर पश्चिम बंगाल के लोग अब ममता बनर्जी को हटाने की ठान चुके हैं। यही वजह है कि मंगलवार 27 अगस्त को कोलकाता में छात्रों और मजदूर संगठनों ने 'नबन्ना अभियान' शुरू किया है। आखिर क्या है नबन्ना मार्च और इसे एक खास जगह से ही क्यों शुरू किया, जानते हैं।

क्या है कोलकाता का नबन्ना मार्च

Latest Videos

पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच मिलकर कोलकाता में 'नबन्ना अभिजान रैली' निकाल रहे हैं। इन सभी की एक ही मांग है कि सीएम ममता बनर्जी राज्य में फैली अराजकता की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। दरअसल, नबन्ना पश्चिम बंगाल सरकार का सेक्रेटरिएट है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम मंत्री और अफसरों के दफ्तर हैं। यही वजह है कि इसे नबन्ना मार्च नाम दिया गया है। नबन्ना मार्च में ममता का विरोध जताने के लिए सभी प्रदर्शनकारी कॉलेज चौराहे, संतरागाछी और हावड़ा मैदान में इकट्ठा हुए हैं।

नबन्ना मार्च को रोकने के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात

ममता सरकार ने नबन्ना मार्च को रोकने के लिए कोलकाता में 6000 पुलिसकर्मियों की टीम लगाई है। ये पुलिसबल तीन लेयर में अलग-अलग 7 रूट पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कोलकाता का मशहूर हावड़ा ब्रिज पर आवागमन रोक दिया गया है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम और उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछार का इंतजाम भी किया गया है।

किन छात्रों ने की नबन्ना मार्च निकालने की अपील

बता दें कि ममता बनर्जी के इस्तीफे को लेकर नबन्ना मार्च निकालने की अपील रवीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी के एमए के स्टूडेंट प्रबीर दास, कल्याणी यूनिवर्सिटी के शुभंकर हलधर और सयान लाहिड़ी ने की है। इन सभी स्टूडेंट लीडर का कहना है कि पॉलिटिक्स से उन्हें कोई मतलब नहीं है, लेकिन राज्य में फैली अराजकता के विरोध में ममता बनर्जी को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए।

आखिर क्या है इन स्टूडेंट्स की मांग

नबन्ना मार्च निकालने वाले स्टूडेंट ने अपनी कुछ डिमांड भी रखी है। उनकी पहली मांग है कि पीड़िता अभया को जल्दी से जल्दी न्याय मिले। वहीं, दूसरी डिमांड अपराधियों के लिए मौत की सजा और तीसरी मांग ममता बनर्जी का इस्तीफा है।

ये भी देखें : 

कोलकाता रेप केस: बेटे की करतूतों से बिलख पड़ी मां, बोली- उनके जाते ही सब बिखर गया

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस