कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या पर राहुल बोले- आरोपियों को बचाने की हुई कोशिश

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हुई। इससे अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं।

नई दिल्ली। कोलकाता के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या (Kolkata doctor murder) के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। एक दिन पहले प्रियंका गांधी कोलकाता गईं थीं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।"

Latest Videos

 

 

पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की हुई कोशिश

राहुल गांधी ने लिखा, "पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

उन्होंने लिखा, “हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।”

यह भी पढ़ें- कोलकाता: महिला डॉक्टर के शव में मिला 150mg सीमन, गैंगरेप की आशंका

ड्यूटी के दौरान हुई महिला डॉक्टर की हत्या, गैंगरेप की आशंका

बता दें कि मामला कोलकाता के आरजी कर अस्पताल का है। महिला डॉक्टर नाइट शिफ्ट में थी। गुरुवार की रात उसकी शिफ्ट शुरू हुई थी। शुक्रवार सुबह सेमिनार हॉल में उसका शव मिला। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला को बेहद दरिंदगी से मारा गया। उसके शरीर पर चोट के बहुत से जख्म मिले। प्राइवेट पार्ट में गहरा घाव था। पोस्टमॉर्टम के दौरान शव से 150mg सीमन मिला है। इससे गैंगरेप की आशंका गहरी हो गई है। कोलकाता हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई को दिया है। सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- असम के मेडिकल कॉलेज ने महिलाओं से कहा- ‘बिना जरूरत ध्यान आकर्षित न करें’

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा