सार
असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ने महिला डॉक्टरों के लिए एडवाइजरी जारी की कि गलत लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित नहीं करें। विरोध होने पर इसे वापस ले लिया गया।
सिलचर। कोलकाता के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या (Kolkata Doctor Murder) का मामला सुर्खियों में है। इस बीच असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (SMCH) ने एक ऐसी एडवाइजरी जारी कर दी, जिसके चलते उसकी आलोचना शुरू हो गई। बुधवार को अस्पताल ने अपनी एडवाइजरी वापस ले ली।
अस्पताल ने कहा था कि महिलाओं को ड्यूटी के दौरान लोगों का ध्यान बिना जरूरत के आकर्षित नहीं करना है। महिलाओं को भावनात्मक रूप से शांत रहना चाहिए और गलत लोगों का ध्यान अपनी ओर करने से बचना चाहिए।
SMCH के प्रिंसिपल ने बताया महिला डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए जारी की एडवाइजरी
SMCH के प्रिंसिपल-कम-चीफ सुपरिंटेंडेंट ने सोमवार को महिलाओं पर विशेष जोर देते हुए यह एडवाइजरी जारी की थी। प्रिंसिपल ने बताया कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के कारण महिला डॉक्टरों, छात्राओं और सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है।
एडवाइजरी में महिलाओं से कहा गया कि वे अंधेर, सुनसान और कम आबादी वाले इलाकों में जाने से बचें। अकेली रहने से बचें। देर रात कैंपस से बाहर न निकलें और हॉस्टल के नियमों का पालन करें। ड्यूटी के दौरान भावनात्मक रूप से शांत और आस-पास के माहौल के प्रति सतर्क रहें। लोगों के साथ शालीनता से व्यवहार करें। गलत लोगों का अनावश्यक ध्यान आकर्षित न करें।
यह भी पढ़ें- कोलकाता: महिला डॉक्टर के शव में मिला 150mg सीमन, गैंगरेप की आशंका
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने किया एडवाइजरी का विरोध
एडवाइजरी का SMCH के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने विरोध किया। एसोसिएशन ने बताया कि इससे महिला डॉक्टरों को टारगेट किया गया है। अस्पताल प्रशासन को इस तरह की एडवाइजरी जारी करने की जगह सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए। यह तय होना चाहिए कि अस्पताल में सभी जगह अच्छी रोशनी हो। अस्पताल और हॉस्टल में चौबीसों घंटे सुरक्षा हो। डॉक्टरों के लिए अलग शौचालय हो, जहां अन्य कर्मचारी, मरीज या उनके परिजन नहीं पहुंच सकें। दरवाजे, आपातकालीन वार्ड और छात्रावास क्षेत्रों जैसे स्थानों पर अधिक सीसीटीवी कैमरे हों।
यह भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: हड़ताल जारी, देशभर में ओपीड सेवाएं ठप, मरीज परेशान