कोलकाता के अस्पताल में तोड़फोड़, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। इमरजेंसी वार्ड में घुसकर मेडिकल उपकरण तोड़ दिए गए। पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया।

नेशनल न्यूज। कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में बुधवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। यहां डॉक्टरों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने अस्पताल को तहस-नहस कर डाला। इमरजेंसी वार्ड में घुसकर तोड़फोड़ की गई। मेडिकल उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद पुलिस भी भीड़ को नहीं रोक पा रही थी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया। इससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। अस्पताल में फोर्स तैनात की गई है।

पुलिस पर पथराव, इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़
पुलिस के मुताबिक कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ अराजक तत्व भी शामिल हो गए थे। इन लोगों ने विरोध के अस्पताल परिसर और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ की। अराजक तत्वों ने वार्ड में मौजूद मेडिकल उपकरण भी तोड़ दिए और बेड आदि को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान स्टाफ कर्मियों से भी मारपीट की गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस की चेतावनी पर भी वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस पर वे पथराव करने लगे। पुलिस और परिसर में खड़े वाहनों को भी क्षति पहुंचाई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

Latest Videos

अस्पताल में फोर्स तैनात, टीएमसी नेता ने ये कहा
अराजक तत्वों के पथराव में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं टीएमसी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के भीतर इस अराजकता के आरोपी को कोर्ट में पेश कीजिए चाहे वह किसी भी राजनीतिक संगठन से जुड़ा हो।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December