बंगाल प्रोटेस्ट पर भड़कीं ममता, 'कभी मोदी के खिलाफ बंद क्यों नहीं करते'

कोलकाता रेप मर्डर केस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल बंद पर भाजपा को आड़े हाथ लिया है। सीएम ने कहा है कि बीजेपी केवल स्वार्थ सिद्ध करने वाली पार्टी है। राजस्थान,असम में भी कई मामले हुए हैं लेकिन कभी मोदी के खिलाफ बंद नहीं होता। 

नेशनल न्यूज। पश्चिम बंगाल सरकार कोलकाता रेप मर्डर केस में बुरी तरह से फंस गई है। भाजपा ने आज बंगाल बंद भी रखा है। सुबह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है। ममता ने कहा है कि बीजेपी इस मामले को लेकर गंदी राजनीति कर रही है। बंद और विरोध प्रदर्शन कर अपना स्वार्थ सिद्ध करने पर तुली है। वरना राजस्थान और असम में ऐसे मामले हुए तब वह क्यों चुप रही। गलत के खिलाफ हो तो मोदी के विरोध में भी ‘बंद’ रखो कभी। 

पीड़िता के साथ जो हुआ उसका दुख है
ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़िता के साथ जो हुआ उसका मुझे भी बहुत दुख है। मेरी उसके प्रति संवेदना है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो यही चाहती हूं। परिवार को भी कहूंगी कि इस मुश्किल समय में हिम्मत से काम लें। उनकी बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा। 

Latest Videos

पढ़ें बंगाल में बंद का कहर: हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर, BJP नेता पर हुई फायरिंग

बंद का आह्वान भाजपा का राजनीतिक हथकंडा
ममता बनर्जी ने कहा है कि कोलकाता केस को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन भाजपा का राजनीतिक हथकंडा है। बंगाल बंद कर आम जनता को परेशान करना और सरकार पर झूठे आरोप लगाना इनकी साजिश का हिस्सा है। वे बंगाल की शांति भंग करने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं।  मैंने भी छात्र राजनीति की है तब यहां तक पहुंची हूं। इन लोगों की साजिश को कभी कामयाब नहीं होने दूंगी।

सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक है ‘बंद’
भाजपा की ओर से 12 घंटे बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में सुबह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि यातायात व्यवस्था बाधित नहीं की गई है। भाजपा की ओर से प्रदर्शन कर बंगाल की सीएम के इस्तीफे की मांग की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC