कोलकाता रेप केसः 10 दिन में फिक्स कर देंगे सजा...ममता बनर्जी का एक नया ऐलान

डॉक्टर की हत्या के मामले में बढ़ते विरोध के बीच यह फैसला लिया गया है. ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि 10 दिनों के भीतर सजा सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 28, 2024 8:48 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि बलात्कार के मामलों में दोषियों को मृत्युदंड सुनिश्चित करने वाला बिल अगले हफ्ते विधानसभा में पारित किया जाएगा. डॉक्टर की हत्या के मामले में बढ़ते विरोध के बीच यह फैसला लिया गया है. ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि 10 दिनों के भीतर सजा सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन किया जाएगा. पारित बिल राज्यपाल को भेजा जाएगा. ममता ने यह भी कहा कि अगर राज्यपाल ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किए तो वह राजभवन के सामने धरने पर बैठेंगी. ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली में यह घोषणा की.

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में देश भर में हो रहे विरोध के बाद ममता बनर्जी की यह घोषणा आई है. राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बलात्कार के मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष कानून बनाने की मांग करते हुए ममता बनर्जी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था. ममता बनर्जी ने अपने पत्र में कहा था कि देश में हर दिन 90 बलात्कार की घटनाएं होती हैं और स्थिति चिंताजनक है. वहीं, भाजपा ने ममता पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि एक तरफ तो वह अपराधियों को बचाती हैं और दूसरी तरफ इस तरह के बयान देती हैं.

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ