पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण कर सकेंगे सजा-ए-मौत के खिलाफ अपील, आ रहा है इस संबंध में एक बिल

पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव को सजा-ए-मौत के खिलाफ अपील करने की उम्मीद जागी है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने गुरुवार को रिव्यू एंड री कंसीडरेशन यानी इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑर्डिनेंस-2020 बिल को मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी इसे सीनेट की स्वीकृति मिलना बाकी है।

इस्लामाबाद. पिछले 4 साल से पाकिस्तान की जेल में सजा काट रहे भारतीय नागरिक कुलभूषध जाधव के मामले में एक उम्मीद की किरण जागी है। जाधव को पाकिस्तानी कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने गुरुवार को ‘इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (रिव्यू एंड री-कन्सीडरेशन) ऑर्डिनेंस 2020’ बिल को मंजूरी दे दी। हालांकि इसे अब सीनेट से पास होना बाकी है। इस बिल के आने के बाद कुलभूषण जाधव अपनी सजा के खिलाफ अपील कर सकेंगे।

मिलिट्री कोर्ट से सजा पाने वाले विदेशी कैदी नहीं कर सकते अपील
अभी पाकिस्तान में मिलिट्री कोर्ट से सजा पाए विदेशी कैदी अपील नहीं कर सकते हैं। अगर यह बिल सीनेट से भी पास हो गया, तो ऐसी कैदियों को अपील करने का अधिकार मिल जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, गुरुवार को पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने इस बिल को संसद में पेश किया था। बिल को अब सीनेट के पास भेजा जाएगा। अगर बिल को यहां से भी मंजूरी मिल गई, तो राष्ट्रपति इसे पर हस्ताक्षर कर देंगे और फिर ये एक कानून बन जाएगा।

Latest Videos

ICJ ने सुधार करने को कहा था
कुलभूषण जाधव के मामले में सुनवाई के दौरान इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने पाकिस्तान से अपने कानून में सुधार लाने को कहा था। इसका मकसद दूसरे देशों के कैदियों को न्याय दिलाना है। अगर यह बिल मंजूर हो जाता है, तो जाधव मिलिट्री कोर्ट के फैसले के खिलाफ हायर सिविल कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

रॉ एजेंट के आरोप में पकड़ा था
कुलभूषण को 2016 में बलूचिस्तान से पकड़ा गया था। पाकिस्तान सरकार इन्हें RAW एजेंट मानती है। हालांकि भारत सरकार कई बार यह स्पष्ट कर चुकी है कि कुलभूषण इंडियन नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर हैं। वे अपने बिजनेस के लिए ईरान गए थे।

पाकिस्तान पर अगवा करने का आरोप
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पर कुलभूषण को किडनैप करने का आरोप लगता रहा है। मिलिट्री कोर्ट ने 2017 में कुलभूषण को सजा-ए-मौत दी थी। भारत इस मामले को ICJ लेकर गया था। यह मामला तभी से पेंडिंग पड़ा है। हालांकि ICJ ने सजा पर रोक लगा दी थी। इस मामले में जाधव की ओर से ICJ में भारत के ख्यात वकील हरीश साल्वे ने दलीलें पेश की थीं। वही, एनएसए अजीत डोभाल ने भी पाकिस्तान के तत्कालीन एनएसए नासिर खान जंजुआ से इस मुद्दे पर बातचीत की थी। इस संबंध में कई बार बातचीत हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तान में निकाह से इनकार करने पर 20 साल की लड़की पर तेजाब से अटैक, 94 से 2021 तक 9000 से अधिक केस

संयुक्त राष्ट्र में भारत को मिली अहम जिम्मेदारी, ECOSOC में दो साल रहेगा कार्यकाल
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत