Kunal Kamra: कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम शिंदे पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। होटल में तोड़फोड़, शिवसेना नेता समेत 11 गिरफ्तार किया गया है।
Kunal Kamra: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार सुबह मुंबई के खार थाने में FIR दर्ज की गई। रविवार को कुणाल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह सीएम एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस वीडियो के बाद उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सोमवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के कर्मचारी यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में हथौड़ा लेकर पहुंचे। वहीं होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 40 शिवसैनिकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। शिवसैनिकों का कहना था कि इसी स्टूडियो में वह वीडियो शूट किया गया था जिससे उनके कार्यकर्ता भड़क गए थे।
ऐसे में होटल ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि फिलहाल वे क्लब को बंद कर रहे हैं। होटल ने कहा, "हमने कलाकारों को प्रदर्शन की जगह दी थी, और वे अपने बयानों के लिए खुद जिम्मेदार हैं। लेकिन हर बार हमें निशाना बनना पड़ता है।"
यह भी पढ़ें: कौन हैं कुणाल कामरा? पहले भी ऐसे कई विवादों में फंस चुके हैं कॉमेडियन