सार

Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा फिर विवादों में घिरे हैं। एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ की। बता दें कि इससे पहले भी वह कई विवादों में फंस चुके हैं।

Kunal Kamra: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उनकी इस स्टैंडअप कॉमेडी के बाद से बवाल मचा हुआ है। कुणाल के शो के दौरान इतना हंगामा हुआ कि जिस होटल में यह कार्यक्रम हुआ था वहां शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। पर ये पहली बार नहीं जब कुणाल ऐसे विवादों में फंसे हो इससे पहले भी उन्हें एक एयरलाइन ने बैन कर दिया था। आइए, आपको बताते हैं कि कुणाल कामरा कौन हैं और वह इनसे पहले किन-किन विवादों में फंस चुके हैं।

पहले भी कई विवादों में फंस चुके हैं कॉमेडियन

इससे पहले कुणाल कामरा भी कई विवादों में फंस चुके हैं। 2020 में कुणाल को डिगो, स्पाइसजेट और अन्य दो एयरलाइनों द्वारा बैन कर दिया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई से लखनऊ की फ्लाइट में परेशान किया था जिसके बाद इंडिगो ने उन्हें छह महीने के लिए बैन कर दिया था।

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना कुणाल कामरा को पड़ा महंगा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल में की तोड़फोड़

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पर भी कर चुके हैं टिप्पणी

कुणाल कामरा ने सुप्रिम कोर्ट को लेकर कई विवादित टिप्पणियां की थीं। क ट्वीट में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य भवन पर लगे राष्ट्रीय ध्वज को बदलकर भाजपा का झंडा लगा दिया था। इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज डीवाई चंद्रचूड़ पर भी अपमानजनक टिप्पणी की थी। कुणाल को शो 'शट्अप या कुणाल' से काफी सफलता और पॉपुलैरिटी मिली थी। 2017 में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी, कन्हैया कुमार, अरविंद केजरीवाल, रवीश कुमार, उमर खालिद और शेहला रशीद जैसे कई प्रमुख लोगों के इंटरव्यू लिए थे।