सार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 12-13 पर रविवार को भारी भीड़ जमा हो गई। 5 ट्रेनों की देरी (Train Delay) से यात्री परेशान दिखे। रेलवे ने स्थिति पर सफाई देते हुए कहा कि हालात नियंत्रण में हैं।
Train Delay: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर भारी भीड़ देखने को मिली। 5 ट्रेनों की देरी (Train Delay) की वजह से स्टेशन पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। हालात बिगड़ते देख रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए और स्थितियों को नियंत्रित करने की कोशिश की। रेलवे का दावा है कि सबकुछ नार्मल कर दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है।
रेल मंत्रालय ने अपने X (Twitter) पोस्ट में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि ट्रेनों की देरी के कारण भीड़ बढ़ गई थी लेकिन भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं बनी। जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) नहीं था, उन्हें प्लेटफॉर्म से बाहर भेज दिया गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
किन ट्रेनों की वजह से हुई परेशानी?
रविवार रात कई प्रमुख ट्रेनों के देरी से चलने के कारण भीड़ बढ़ी थी।
- शिव गंगा एक्सप्रेस (Shiv Ganga Express): प्रस्थान समय 08:05 PM, लेकिन रवाना हुई 09:20 PM पर।
- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express) : प्रस्थान समय 09:15 PM, लेकिन समय से नहीं चली।
- जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (Jammu Rajdhani Express) : निर्धारित समय 09:25 PM, लेकिन देरी से रवाना हुई।
- लखनऊ मेल (Lucknow Mail) : प्रस्थान समय 10:00 PM लेकिन यह भी लेट थी।
- मगध एक्सप्रेस (Magadh Express) : निर्धारित आगमन 09:05 PM, लेकिन स्टेशन पर देरी से पहुंची।
रेलवे ने दी सफाई, यात्रियों से अपील
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनों में देरी तकनीकी कारणों (Technical Issues) और रेल ट्रैफिक (Rail Traffic) की वजह से हुई। अचानक कई ट्रेनों के लेट होने के कारण प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। हालांकि, आरपीएफ (RPF) और रेलवे स्टाफ की मदद से स्थिति को काबू में कर लिया गया। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जानने के लिए NTES ऐप (National Train Enquiry System App) या रेलवे की हेल्पलाइन का उपयोग करें, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।
स्थिति बिल्कुल सामान्य है, मैंने रिव्यू किया है: सीपीआरओ
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि आज रविवार है और शाम का समय पीक ऑवर का समय होता है इसलिए अतिरिक्त भीड़ है। अतिरिक्त भीड़ के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। हमने भीड़ नियंत्रण के उपाय लागू किए हैं। सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और यह अभी भी जारी है। भीड़ का उचित प्रबंधन किया गया था। यह पीक ऑवर का समय था और वीकेंड भी था इसलिए बड़ी संख्या में लोग थे। मैंने वर्तमान में स्थिति की समीक्षा की है, यह सामान्य है।