Land for jobs scam: CBI ने तेजस्वी यादव से की पूछताछ, पुष्पा स्टाइल में बोले- झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे

जमीन के बदले नौकरी घोटाला (land-for-jobs scam) मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव और ईडी ने मीसा भारती से पूछताछ की। इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि वह झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने लड़ने का फैसला किया है।

 

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला (land-for-jobs scam) में सीबीआई ने शनिवार को राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ की। सीबीआई ने उनसे मॉल से लेकर जमीन तक के बारे में सवाल किए। वहीं, तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा भारती से ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की। इससे पहले तेजस्वी यादव ने फिल्म पुष्पा के हीरो के स्टाइल में कहा कि वह झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे।

तेजस्वी ने कहा कि वे और उनके परिवार के लोग इस तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने झुकने का नहीं, लड़ने का फैसला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है, लेकिन अभी देश की स्थिति बहुत कठिन हो गई है। हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।"

Latest Videos

मीसा भारती के घर के बाहर दिखे अखिलेश यादव

मीसा भारती और तेजस्वी यादव के पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस जाने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव मीसा भारती के घर के बाहर दिखे। अखिलेश यादव ने कहा, "ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का बीजेपी दुरुपयोग कर रही है। इन्हें क्षेत्रीय दलों को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। कांग्रेस की जब सरकार थी तब वह भी ऐसा ही करती थी।”

सीबीआई ने कहा था तेजस्वी को नहीं करेंगे गिरफ्तार

सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा था कि वह इस महीने तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे। इसके बाद तेजस्वी 25 मार्च को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने के लिए तैयार हुए थे। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने सीबीआई के वकील का बयान दर्ज किया कि एजेंसी इस महीने तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने पर विचार नहीं कर रही है।

यह भी पढ़ें- किसी चीज से नहीं डरता, देश के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहा हूं, लड़ता रहूंगा: राहुल गांधी

जमीन लेकर नौकरी देने का है आरोप

गौरतलब है कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने बहुत से लोगों को जमीन लेकर नौकरी दी थी। इस घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। सीबीआई ने सात मार्च 2023 को लालू यादव से पूछताछ की थी। 6 मार्च को सीबीआई ने लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास में पूछताछ की थी। सीबीआई की जांच के साथ ही ईडी भी इस घोटाले में एक्शन में आ गई है। ईडी ने 10 मार्च को दिल्ली स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर तलाशी ली थी। इसके इलावा ईडी ने दिल्ली और बिहार में लालू यादव परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk