एक और आप विधायक की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ CBI चलाएगी मुकदमा

दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ 2016 में दर्ज अवैध नियुक्तियों के मामले में मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई (CBI) को मंजूरी दे दी है।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 17, 2022 4:13 PM IST

नई दिल्ली। आप सरकार (AAP Government) के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के बाद अब विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आप विधायक व दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान के खिलाफ अवैध नियुक्तियों के मामले में सीबीआई मुकदमा शुरू करेगी। दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अमानतुल्ला खान के खिलाफ 2016 में दर्ज अवैध नियुक्तियों के मामले में मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई (CBI) को मंजूरी दे दी है।

तत्कालीन सीईओ के खिलाफ कई आरोप

Latest Videos

वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ महबूब आलम के खिलाफ नियमों, विनियमों और कानून के जानबूझकर और आपराधिक उल्लंघन, पद का दुरुपयोग और सरकारी खजाने को वित्तीय नुकसान पहुंचाने सहित अपराधों के लिए अभियोजन की मंजूरी दी गई है। दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) ने नवंबर 2016 में एक शिकायत दर्ज की थी जिसमें श्री खान द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर मनमाने ढंग से और अवैध नियुक्तियों का आरोप लगाया गया था।

सीबीआई ने दर्ज किया है मामला

सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया है और जांच की थी जिसमें पर्याप्त अभियोजन योग्य सबूत सामने आए थे। इसके बाद उसने एलजी से अभियोजन की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने इस साल मई में अपना अनुरोध पेश किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट हैं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी अरेस्ट कर चुकी है। हवाला के माध्यम से करोड़ों के लेनदेन के मामले में ईडी काफी दिनों से जांच कर रही है। बीते दिनों ईडी ने सत्येंद्र जैन से जुड़े फर्म्स पर रेड किया था। इस रेड में काफी नकदी, जेवरात समेत तमाम कागजात बरामद किए जाने का दावा किया गया। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत रह चुके एक अधिकारी के खिलाफ भी एलजी ने एसीबी जांच का आदेश दिया है। उनके घूस मांगने का एक वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:

उप राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए प्रत्याशी होंगे जगदीप धनखड़, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और इस महिला का वीडियो हुआ वायरल, क्यों कार के पीछे भागते हुए रुपयों की गड्डी उछाली?

राष्ट्रीय दलों के डोनेशन में बेतहाशा गिरावट, चंदा में 41.49% की कमी फिर भी कॉरपोरेट्स की पहली पसंद है BJP

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024