लद्दाख में शनिवार सुबह फिर हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार को भी यहां हल्का भूकंप आया था। पिछले कुछ दिनों से लगातार नेपाल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि लद्दाख में आए भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार की सुबह 8:27 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।
लद्दाख. यहां शनिवार को फिर से हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार को भी यहां हल्का भूकंप आया था। पिछले कुछ दिनों से लगातार नेपाल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हालांकि लद्दाख में आए भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, शनिवार की सुबह 8:27 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले शुकव्रार को यहां सुबह 11.2 बजे 4.2 तीव्रता का झटका आया था। बुधवार की दोपहर 2.34 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 3.2 तीव्रता का झटका आया था।
19 मई को नेपाल में आया था झटका
बता दें कि 19 मई को नेपाल में भी भूकंप का झटका आया था। भूकंप सुबह करीब 5.42 मिनट पर भूकंप आया है। इसकी तीव्रता 5.8 बताई गई थी। भूकंप का केंद्र पोखरा से करीब 35 किमी पूर्व था। भूकंप का असर बिहार की उत्तरी सीमा तक दिखाई दिया था। हालांकि इससे किसी के जानो-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली।
यह भी पढ़ें
नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप, बिहार की उत्तरी सीमा तक असर दिखने की आशंका
असम के सोनितपुर में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 10 किमी दूर बांग्लादेश, म्यांमार, भूटान और चीन तक हिली धरती
असम, बिहार, बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके, पीएम ने मुख्यमंत्रियों से ली जानकारी
बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके, कोरोना के कहर के बीच दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
उड़ीसा के रायगढ़ जिले में 3.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके