युवक का पेट फूला-दर्द भी था, एंडोस्कोपी कराया तो हैरान रह गए डॉक्टर

दिल्ली के एक अस्पताल में 23 साल के युवक की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर का ज़िंदा कॉकरोच निकाला गया। युवक को ठेले से खाना खाने के बाद पेट दर्द की शिकायत हुई थी।

rohan salodkar | Published : Oct 12, 2024 10:29 AM IST

नई दिल्ली: 23 साल के एक युवक की छोटी आंत से 3 सेंटीमीटर लंबा ज़िंदा कॉकरोच निकाला गया। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए आए युवक की जाँच के बाद उसकी छोटी आंत में यह कॉकरोच पाया गया। फोर्टिस अस्पताल में एडवांस्ड एंडोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल करके कॉकरोच को ज़िंदा बाहर निकाला गया। 

ठेले से खाना खाने के बाद युवक को तेज पेट दर्द हुआ। खाना न पचने और पेट फूलने की समस्या तीन दिन तक रही, जिसके बाद युवक ने इलाज करवाया। फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर शुभम वत्स्य ने बताया कि अपर गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी में कॉकरोच का पता चला।

Latest Videos

दो ट्यूबों का इस्तेमाल करके मेडिकल टीम ने कॉकरोच को बाहर निकाला। डॉक्टरों ने बताया कि एंडोस्कोपी के दौरान ही कॉकरोच को निकाल दिया गया। डॉक्टरों का मानना है कि खाना खाते समय युवक ने अनजाने में कॉकरोच को निगल लिया होगा। अगर देर हो जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। 

ऐसे ही एक और मामले में, तेज पेट दर्द के बाद इलाज के लिए आई 21 साल की लड़की के पेट से 2 किलो बाल निकाले गए। बरेली के जिला अस्पताल में लड़की के पेट से इतनी बड़ी मात्रा में बाल निकाले गए। सुभाषनगर के कारगैना की रहने वाली इस लड़की को लगभग पांच साल से तेज पेट दर्द हो रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती