बिजली के नंगे तार से बहुत बड़ा हादसा, महिला और 9 माह की बच्ची ने तड़पकर तोड़ दिया दम

बेंगलुरू (Bengaluru) में बेसकॉम की लापरवाही का कारण एक महिला और बच्ची की अकारण ही मौत हो गई है। हादसे के बाद बेसकॉम ने 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया है लेकिन महिला की मौत पर हंगामा मचा है।

 

Bengaluru Live Wire. बंगलुरू में बिजली के नंगे तार को छूने की वजह से 23 वर्षीय महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची की मौत हो गई है। रात में अंधेरा होने की वजह से महिला को नंगा तार नहीं दिखाई दिया जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने इन मौतों के बाद हंगामा खड़ा कर दिया और बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। लोगों को गुस्से को देखते हुए फिलहाल मामले में 5 लोगों को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है लेकिन स्थानीय लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है।

बेसकॉम ने 5 कर्मचारियों को किया निलंबित

Latest Videos

बेंगलुरू में नंगे तार छू जाने की वजह से महिला और बच्ची की मौत के बाद बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने 5 कर्मचारियों पर कार्रवाई की है और सभी को निलंबित कर दिया है। यह घटना तब सामने आई जब महिला अपनी 9 महीने की बच्ची को लेकर अपने घर लौट रही थी। तमिलनाडु की मृत महिला का नाम सौंदर्या और मृत बच्ची का नाम सुविकसलिया था। वे जैसे ही होप फार्म सिग्नल के फुटपाथ के पास पहुंचे तो अंधेरे की वजह से पैर बिजली के नंगे तार पर पड़ गया और दोनों ने तड़पकर वहीं दम तोड़ दिया।

बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के पांच कर्मचारियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ईस्ट सर्कल के BESCOM अधीक्षक अभियंता और व्हाइटफील्ड डिवीजन के कार्यकारी अभियंता को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। वही, कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा कि इस दुर्घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़ितों के परिवार के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की भी घोषणा की है। कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लाइनमैन, एई (सहायक अभियंता) और एईई (सहायक कार्यकारी अभियंता) को काम में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Polls: महिलाओं ने क्यों किया शांति धारीवाल का विरोध- देखें यह वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका