तेलंगाना में निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिरी, कम से कम 3 की मौत-एक दर्जन घायल

Published : Nov 20, 2023, 03:38 PM ISTUpdated : Nov 20, 2023, 05:20 PM IST
Moinabad Stadium

सार

स्टेडियम की दीवार गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं।

Telangana under-construction Stadium's wall collapse: तेलंगाना में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बन रहे एक निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार गिर गई। स्टेडियम की दीवार गिरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं। स्टेडियम, राज्य के मोइनाबाद में बन रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा रंगारेड्डी जिला के मोइनाबाद गांव में बन रहे स्टेडियम में हुआ। रेस्क्यू टीमें लगी हैं। रेस्क्यू में लगे लोग इनडोर स्टेडियम में मलबा साफ कर फंसे लोगों को निकाल रहे।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत