
Uttarakhand Tunnel Collapse. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने टनल हादसे में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट लिया है। इस बीच खबर आ रही है कि बड़ी ड्रिलिंग मशीन लेकर जा रहा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया और खाईं में समा गया है। उत्तराखंड टनल हादसे को 9 दिन हो चुके हैं और सुरंग में फंसे 41 लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस बीच राहत की खबर है कि करीब 50 घंटे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।
उत्तराखंड टनल हादसे की अब तक की 10 बड़ी बातें
उत्तराखंड हादसे के लिए जा रही ट्रक गिरी
उत्तराखंड टनल हादसे में ड्रिलिंग मशीन लेकर जा रही ट्रक खाई में गिर गई है। वहीं पीएम मोदी से बातचीत में सीएम धामी ने कहा कि सभी एजेंसियां मिलकर अलग-अलग ऑपरेशन चला रही हैं और जल्द ही श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
विशाखापट्ट्नम बंदरगाह पर धूं-धूं कर जल गईं 25 बड़ी नावें, नौसेना का जहाज बुलाना पड़ गया
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.