विशाखापट्ट्नम बंदरगाह पर धूं-धूं कर जल गईं 25 बड़ी नावें, नौसेना का जहाज बुलाना पड़ गया

विशाखापट्टनम बंदरगाह पर लगी भयंकर आग में करीब 25 नावें जलकर खाक हो गई हैं। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते 25 नावें जलकर खाक हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

 

Visakhapatnam Fire. विशाखापट्टनम बंदरगाह पर देर रात लगी भयंकर आग में कम से कम 25 नावें जलकर पूरी तरह से खाक हो गई हैं। आग इतनी भयानक थी कि इंडियन नेवी के जहाज को मौके पर बुलाना पड़ा। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू किया। जानकारी के लिए बता दें इस अग्निकांड में करीब 4 से 5 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है क्योंकि एक नाव की लागत करीब 15 लाख रुपए आती है। स्थानीय फिशरमैन ने इस अग्निकांड के लिए कुछ अपराधियों पर शक जताया है।

क्या कहती है विशाखापट्टनम पुलिस

Latest Videos

विशाखापत्तनम के पुलिस आयुक्त ने कहा कि देर रात मछली पकड़ने वाली नाव में लगी। उन्होंने कहा नाव को काट दिया गया और किनारे भेज दिया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह आग ज्यादा दूर तक न फैलने पाए। जब आग लगी तो तेज हवाएं चल रही थीं, जिसकी वजह से दूसरी नावें भी आग की चपेट में आ गईं। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि नावों पर डीजल के कंटेनर रखे हुए थे जिसकी वजह से आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और पूरा एरिया ही आग की चपेट में आ गया।

मछुआरों ने किस पर जताया है शक

विशाखापट्टनम में आग लगने की घटना को लेकर स्थानीय मछुआरों ने कुछ अपराधियों पर शक जताया है। यह भी कहा जा रहा है कि मछुआरों के बीच आपसी विवाद की वजह से भी किसी एक पार्टी द्वारा आग लगाई गई होगी, जो बाद में सभी 25 नावों को अपनी चपेट में ले लिया। मछुआरों ने कहा कि उनकी आजीविका का एकमात्र साधन वह नावें इस आग की भेंट चढ़ गई हैं। वे अब क्या करेंगे यह समझ में नहीं आ रहा है। आग के दौरान कुछ नावों में ब्लास्ट भी हुआ जिसकी वजह से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया और हालात कंट्रोल में किया गया।

यह भी पढ़ें

बंद फ्लैट से आ रही थी भयंकर बदबू, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा-दिखा दिल दहला देने वाला मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi