दिल्ली हिंसा पर विपक्ष का हल्ला;सरकार बोली, होली बाद हो चर्चा, हंगामे पर सख्त स्पीकर ने कहा कर दूंगा निलंबित

भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद भवन के गेट नंबर एक पर लगे बूम बैरियर से टकरा गई। कार टकराते ही गेट नंबर एक के सुरक्षाबल एक दम अलर्ट हो गए। वहीं, संसद की कार्यवाही के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। 
 

नई दिल्ली. बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद की कार्यवाही में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामे का दौर जारी है।सदन के दूसरे दिन की कार्यवााही में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। वहीं, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पीएम मोदी से चर्चा की। 

सरकार बोली होली बाद चर्चा के लिए तैयार 

Latest Videos

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे फिर शुरू की गई। इस दौरान विपक्ष ने फिर दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ओम बिडला ने कहा कि सरकार होली बाद चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष ने तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी दल के कई सांसद सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर जाने की कोशिश की तो स्पीकर बिड़ला भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आसन से व्यवस्था दी जा चुकी है यदि कोई भी सदस्य सीमा रेखा पार किया तो उसे तत्काल पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दूंगा। 

विपक्ष पर आग बबूला हुए ओम बिडला

आज दूसरे दिन भी विपक्ष ने दिल्ली हिंसा को लेकर जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जिसके बाद फिर कार्यवाही शुरू की गई। लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी रहा। जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। विपक्ष के हंगामे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष आग बबूला हो गए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी सांसदों से पूछा, 'आप किस तरह से संसद चलाना चाहते है। क्या प्लेकार्ड लहराकर संसद चलाना चाहके हैं। तो कहिए मैं अलाऊ कर देता हूं आप प्लेकार्ड लेकर संसद में आईए।'

दिल्ली के विकास के लिए पीएम से मांगा सहयोग

सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पीएम से मुलाकात करने संसद भवन पहुंचे। जहां दोनों के बीच दिल्ली हिंसा को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा, पीएम मोदी से दिल्ली के विकास के लिए उनका सहयोग मांगा हूं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की भी मांग की है। 

जिस तरह संडे को पुलिस ने रोका अगर सोमवार और मंगलवार को भी वैसा ही करती तो कई जानें बचाई जा सकती थीं। हमने चर्चा की कि भविष्य में ऐसा कभी ना हो इसके लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए। केजरीवाल ने कहा, निवेदन किया कि दंगे कराने के जिम्मेदार जो भी हो, कितने बड़े हों, कोई भी हो उन्हें बख्शा ना जाए। 

 

पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक बुलाई। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दल हित से बड़ा देश है और अगर मैं भारत माता की जय बोलता हूं तो मेरे ऊपर सवाल उठाया जाता है। हमको देश हित की लड़ाई लड़नी है, देशहित को बड़ा रखना है। हमको दल हित को पीछे रखना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह पर पलटवार किया। मनमोहन सिंह का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को भारत माता की जय कहने में भी “बू” आती है। आजादी के समय इसी कांग्रेस में कुछ लोग वंदे मातरम बोलने के खिलाफ थे। अब इन्हें “भारत माता की जय” बोलने दिक्कत हो रही है। 

भाजपा सांसद की कार बूम से टकराई 

लोकसभा में सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद भवन के गेट नंबर एक पर लगे बूम बैरियर से टकरा गई। कार टकराते ही गेट नंबर एक के सुरक्षाबल एक दम अलर्ट हो गए। सुरक्षा में लगे जवानों ने अपने हथियार गेट की तरफ तान दिए। बताया जा रहा कि भाजपा सांसद की कार गलती से बूम बैरियर से टकरा गई। 

भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की कार संसद के गेट नंबर 1 पर गलती से बूम बैरियर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके तुरंत बाद गेट के पास लगीं स्पाइक्स एक्टिवेट हो गईं। स्पाइक्स के अवरोध से कार क्षतिग्रस्त हो गई जिसके तुरंत बाद सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी गई।

दूसरे दिन भी हंगामे के आसार 

संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण का आज दूसरा दिन है। संसद की कार्यवाही के पहले दिन दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ था। विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीं, सरकार की तरफ से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोर्चा संभाला हुआ है। 

लोकसभा अध्यक्ष ने बुलाई मीटिंग 

सोमवार को लोकसभा में हुए हंगामे के बाद आज यानी मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आल पार्टी मीटिंग बुलाई है। जिसमें वे संसद को शांतिपूर्ण तरीके चलाने के लिए सभी नेताओं से बातचीत करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य