राजनैतिक हलचल तेज, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के घर पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह

दिल्ली में राजनैतिक हलचल के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे हैं। पार्टी के टॉप लीडर्स यहां भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद राजनैतिक हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए बहुमत के पास पहुंच चुकी है। दिल्ली में राजनैतिक हलचल के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर अमित शाह और राजनाथ सिंह पहुंचे हैं। पार्टी के टॉप लीडर्स यहां भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से यह साफ है कि किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली है। 2019 के नतीजों से इतर, बीजेपी को इस चुनाव में काफी अधिक नुकसान हुआ है। आलम यह कि अब भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने के लिए एनडीए के अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा। स्थितियां लगभग साफ होने के बाद मंगलवार को दोपहर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पार्टी के सीनियर लीडर्स राजनाथ सिंह, अमित शाह जुटे। तीनों नेताओं ने मिलकर नतीजों सहित आगे की रणनीतियों पर विमर्श किया। 

Latest Videos

उधर, देर शाम तक पार्टी ऑफिस पर कार्यकर्ता जुटने लगे। पूरे पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने तीसरी बार सत्ता हासिल होने पर बधाई देना शुरू कर दिया। हर बार ही तरह चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद, देर शाम को पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी। पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत कर धन्यवाद दिया। 

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया…

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल…ऐसे कई राज्यों में हमारी पार्टी ने लगभग क्लीन स्वीप किया है। मैं, सभी राज्यों और ओडिशा-अरुणाचल प्रदेश-आंध्र प्रदेश-सिक्किम की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब देश गहरे निराशा के सागर में डूबा था तो देश ने हमें निराशा के गहरे सागर से आशा के मोती निकालने के लिए बहुमत दिया। हमने अपने कार्यों से देश को इससे निकाला। दुबारा हमको देश ने विकास के लिए वोट किया जोकि देश के विकास की गारंटी बन गया। आज तीसरी बार जनता ने जो आशीर्वाद एनडीए को दिया है, उसके सामने मैं विनयभाव से नतमस्तक हूं। पढ़िए प्रधानमंत्री मोदी ने और क्या-क्या कहा…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui