Voter Education: लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने वालों के लिए बड़े काम की है ये खबर

अगर आप पहली बार वोट डालने जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको वे मुख्य बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान मतदान के समय रखना होता है।

 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिगुल बजने को है। यह चुनाव देश के लोगों को केंद्र की सरकार चुनने का मौका देगा। भारत में 18 साल से अधिक उम्र होने के बाद वोट डालने का अधिकार मिलता है। अगर आप ऐसे वोटर हैं जो पहली बार वोट डालने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। इसमें हम आपको वे मुख्य बातें बता रहे हैं जिनका ध्यान मतदान के समय रखना होता है।

पोलिंग बूथ में नहीं ले जा सकते मोबाइल फोन

Latest Videos

मतदान के दिन छुट्टी रहती है ताकि लोगों को वोट डालने में सुविधा हो। हालांकि इसे छुट्टी का दिन मानने की जगह मतदान का दिन मानना चाहिए। मतदान गुप्त रूप से किया जाता है। पोलिंग बूथ में किसी तरह के गैजेट ले जाने की इजाजत नहीं होती। आप मोबाइल फोन, कैमरा, इयर फोन, हेड फोन और स्मार्ट वाच जैसे गैजेट नहीं ले जा सकते।

पता कर लें अपना पोलिंग बूथ

मतदान के लिए घर से निकलने से पहले अपना पोलिंग बूथ पता कर लेना अच्छा रहता है। आप इसके लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in की मदद ले सकते हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ले जाएं इनमें से कोई एक पहचान पत्र

मतदान केंद्र पर इस बात की जांच की जाती है कि वोट देने आया व्यक्ति वही है जिसका नाम मतदाता लिस्ट में है। इसके लिए पहचान पत्र दिखाने को कहा जाता है। अगर आप वोट डालने जा रहे हैं तो अपना पहचान पत्र साथ ले जाएं। आप नीचे दिए गए पहचान पत्रों में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये है मतदान प्रक्रिया

सबसे पहले मतदान केंद्र के बाहर लगी लाइन में लगना होगा। बारी आने पर पोलिंग ऑफिसर वोटर लिस्ट में आपका नाम देखेंगे। इसके बाद आपका पहचान पत्र देखेंगे। आपकी उंगली पर अमिट स्याही लगाएंगे, एक स्लीप देंगे और सिग्नेचर लेंगे।

आपको दूसरे टेबल पर जाना होगा। यहां मतदान अधिकारी आपसे स्लीप लेंगे और जांच करेंगे कि आपकी उंगली पर स्याही लगी है या नहीं। इसके बाद आपको वोट डालने के लिए ईवीएम के पास भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Election Special: जानें कैसे अपडेट करें Voter ID Card में दिया पता, लगेंगे कौन से डॉक्यूमेंट्स

कैसे डालना है वोट?

आप ईवीएम के पास जाएंगे तब तीसरे चुनाव अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए सक्षम बनाएंगे। ऐसा होने पर बैलेट यूनिट में लगा 'Ready' लाइट जलेगा। आप बैलेट यूनिट में दिए गए उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिह्न देखें। इसके बाद अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने दिए गए बटन को दबाने पर आपका वोट दर्ज हो जाएगा। ऐसा होने पर अपके पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे लाल रंग का बल्ब जलेगा। इसके साथ ही ‘BEEP’ की आवाज आएगी। ऐसा होने का मतलब है कि आपने वोट डाल दिया है। बैलेट यूनिट से लगे VVPAT से एक स्लिप प्रिंट होकर मिलेगा। इससे पता चलेगा कि आपका वोट किस प्रत्याशी के नाम पर दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व वाली समिति ने प्रेसिडेंट मुर्मू को 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' की रिपोर्ट सौंपी, जानें ताजा अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav