पीएम के मेगा रोड शो में दिखा जनसैलाब, मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद, बोले- थैंक्यू चेन्नई, आज का दिन बहुत खास था

Published : Apr 10, 2024, 06:54 AM ISTUpdated : Apr 10, 2024, 07:43 AM IST
pm modi00.jpg

सार

चेन्नई में पीएम मोदी रोड शो के दौरान समर्थकों की भीड़ देख गदगद हो गए। उन्होंने रोड शो के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर चेन्नई की जनता को धन्यवाद दिया है।   

नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव की तारीख बहुत करीब आ गई है। सभी दल रैलियां और जनसभाएं कर जनता से अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी की लगातार देश भर में जनसभाएं हो रही हैं। ऐसे में चेन्नई में भी मंगलवार को पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ था। इस दौरान सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। समर्थकों की इतनी भीड़ देख पीएम भी गदगद हो गए थे। उन्होंने रोड शो के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोड शो का वीडियो शेयर करने के साथ ट्वीट किया है और चेन्नई की जनता को धन्यवाद दिया है।

रोड शो में भीड़ देखकर गदगद हुए पीएम
लोकसभा चुनाव में बहुत कम  दिन शेष रह गए हैं। 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को चेन्नई में रात को मेगा रोडशो किया था। इस दौरान चेन्नई की जनता को सड़कों को बड़ी संख्या में देखकर पीएम मोदी गदगद हो गए थे। सड़कों के दोनों तरफ समर्थकों की भीड़ पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रही थी जिसे देखकर पीएम मोदी भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।

पढ़ें पीएम मोदी की चेन्नई में स्पेशल सेल्फी: कौन है युवक जिसके साथ प्रधानमंत्री ने खुद क्लिक किया अपना फोटो 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद
पीएम मोदी चेन्नई में रोड शो सफल होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर चेन्नई की जनता को इस समर्थन के उनका धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट करन के साथ रोड शो का वीडियो भी शेयर किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, थैंक्यू चेन्नई, आज का दिन बहुत स्पेशल था। 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

8th Pay Commission Alert: 12 फरवरी को बड़ा टकराव, क्या और क्यों ठप हो जाएंगी सरकारी सेवाएं?
बिना बिजली-बिना मशीन! 40 रुपये का कार्ड बताएगा दूध असली है या नकली-UP के युवक का कमाल