सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ इंडिया के दौरे पर हैं। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में वह विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं।
PM Modi special selfie in Chennai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ इंडिया के दौरे पर हैं। तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में वह विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व उद्घाटन के लिए पहुंचे हैं। चेन्नई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की एक स्पेशल सेल्फी, बीजेपी के आम कार्यकर्ताओं को बेहद गौरवान्वित कर रहा है। पीएम ने भी गर्व के साथ सेल्फी को कैप्शन के साथ अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पोस्ट को पीएम का आम कार्यकर्ता के साथ जुड़ाव को लेकर तारीफ कर रहे हैं।
जानिए क्या है पीएम मोदी की स्पेशल सेल्फी?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फी को उन्होंने स्पेशल सेल्फी कहा है। अपने पोस्ट को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा है...चेन्नई में मेरी मुलाकात थिरु एस.मणिकंदन से हुई। वह तमिलनाडु बीजेपी के गर्व हैं। इरोड क्षेत्र में एक बूथ अध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। उन्होंने मणिकंदन के बारे में बताया है कि वह एक दिव्यांग हैं। अपनी दूकान चलाते हैं और आत्मनिर्भर हैं। पीएम मोदी ने खुलासा किया है कि मणिकंदन का सबसे प्रेरक पहलू यह है कि वह अपने दैनिक लाभ का एक बड़ा हिस्सा भाजपा को देते हैं।
साउथ दौरे पर पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना, तमिलनाडु में शनिवार को हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। दोनों राज्यों में पीएम मोदी ने एक-एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की भी हरी झंडी दिखाई। सिकंदराबाद में उन्होंने रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी। यह परियोजना करीब 721 करोड़ रुपये की लागत में पूरी होगी। प्रधानमंत्री ने रामकृष्ण मठ के 125वें वर्षगांठ समारोह में भाग लिया। यहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद को याद कर उनके सपनों के भारत के बारे में बातचीत की। पीएम मोदी रविवार को कर्नाटक में जंगल सफारी पर जाएंगे। यहां वह ऑस्कर विजेता शार्ट फिल्म की टीम से मुलाकात भी करेंगे। पढ़िए पूरी खबर…