Voter Education: वोट डालने जा रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर, यह दस्तावेज रखें अपने पास

मतदान करने के लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। भारत में मतदान के लिए भारत का नागरिक होना और कम से कम 18 साल का होना जरूरी है।

Vivek Kumar | Published : May 7, 2024 5:10 AM IST / Updated: May 07 2024, 06:52 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 सीटों पर मतदान हुआ। मतदाताओं ने पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अगर आपको भी वोट डालने जाना है तो यह खबर आपके लिए है।

मतदान करने के लिए जरूरी है कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। भारत में मतदान के लिए भारत का नागरिक होना और कम से कम 18 साल का होना जरूरी है। अगर आप भारत के नागरिक हैं और उम्र 18 साल हो गई है तो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने घर के पास के चुनाव आयोग के अधिकारी के ऑफिस जाना होगा।

Latest Videos

अगर आप नए मतदाता हैं और अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करना चाहते हैं तो चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जा सकते हैं। यहां आपको फॉर्म 6 भरने का विकल्प मिलेगा। इस फॉर्म को भर कर और जरूरी दस्तावेज देकर आप आवेदन दे सकते हैं।

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप मतदान कर सकते हैं। आप चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाश सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी पता चल जाएगा कि वोट डालने के लिए किस पोलिंग बूथ पर जाना है।

वोट डालने जा रहे हैं तो ले जाएं इनमें से कोई एक दस्तावेज

जब आप मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचते हैं तो चुनाव अधिकारी आपके नाम का मिलान वोटर लिस्ट में करते हैं। नाम मिल जाने के बाद पहचान पत्र देखकर यह सत्यापित किया जाता है कि आप ही वो व्यक्ति हैं, जिसका नाम लिस्ट में है। पहचान पत्र के रूप में आप नीचे दिए गए किसी भी एक दस्तावेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया मतदान, सुबह 9 बजे तक 10.57% हुई वोटिंग

वोटर आईडी कार्ड

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह से लेकर डिंपल यादव तक, तीसरे चरण में इन 10 बड़े नेताओं के भाग्य का हो रहा फैसला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन