लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी ने NDA के सांसदों को दिया जीत का मंत्र, बोले- गरीबी सबसे बड़ी जाति, जनता के साथ मनाएं त्योहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सांसदों के साथ बैठक की। पीए ने इस दौरान सांसदों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में जीत का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि गरीबी सबसे बड़ी जाति है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सत्ताधारी दलों के गठबंधन NDA (National Democratic Alliance) के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने सभी को जीत का मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि गरीबी सबसे बड़ी जाति है। आपलोग केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लोगों के बीच प्रचार करें।

बैठक में सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। इन्हें ठीक से लागू किया जाना चाहिए। विशेष रूप से गैर-भाजपा शासित राज्यों में जहां राज्य मशीनरी की मदद नहीं मिल रही है। इस पर पीएम ने कहा, "हम गैर-भाजपा शासित राज्यों में राज्य सरकार की मशीनरी की मदद के बिना भी जनता को केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ दे रहे हैं।"

Latest Videos

पीएम ने सांसदों से कहा-जनता के साथ मनाएं धार्मिक त्यौहार

पीएम मोदी ने सांसदों से केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे गैर-भाजपा राज्यों में लोगों से जुड़ने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाने पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने सांसदों से कहा कि लोगों से जुड़ने के लिए सभी धार्मिक त्यौहार जनता के साथ मनायें।

पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में एक घंटे तक चली बैठक

पीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप और लक्षद्वीप के 48 सांसदों के साथ बैठकें की। इस दौरान जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी, वी मुरलीधरन, निर्मला सीतारमण, शोभा करंदलाजे, डॉ के लक्ष्मण, जी किशन रेड्डी, वनथी श्रीनिवासन और अन्य एनडीए सांसद मौजूद रहे। पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में बैठक करीब एक घंटे तक चली।

यह भी पढ़ें- UPA vs Modi Govt: यूपीए के जमाने में दम तोड़ देने वाले टेलीकॉम सेक्टर ने कैसे मोदी सरकार में पकड़ी तेज रफ्तार?

इससे पहले पीएम ने बुधवार को महाराष्ट्र भवन में उत्तर प्रदेश के काशी और अवध क्षेत्र के 48 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह शामिल,अनुप्रिया पटेल और महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद थे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नौ साल में एनडीए सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास में अभूतपूर्व काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी