कर्नाटक: पीएम मोदी ने किया ऐसा वादा कि खुशी से झूम उठी छोटी बच्ची, देखें वीडियो

कर्नाटक के बागलकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की। इस दौरान उन्होंने अपना भाषण रोककर एक छोटी बच्ची से अपनी तस्वीर ली। इसके साथ ही उससे पत्र लिखने का वादा किया।

 

बागलकोट। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कर्नाटक के बागलकोट में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने एक छोटी बच्ची के बात करने के लिए अपने भाषण को थोड़ी देर के लिए रोका।

वह बच्ची अपने हाथ से बनाई पेंटिंग लेकर रैली में आई थी। तस्वीर में नरेंद्र मोदी और उनकी मां को दिखाया गया था। फोटो में पीएम अपनी मां से आशीर्वाद लेते दिख रहे थे। भाषण देते समय पीएम की नजर बच्ची और उसके हाथ में मौजूद फोटो पर पड़ी। बच्ची चिलचिलाती धूप में पूरे उत्साह से पीएम को तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रही थी।

Latest Videos

 

 

भाषण रोककर नरेंद्र मोदी ने कहा, "जरा एसपीजी वाले ये बच्ची एक तस्वीर लेकर आई है। कब से खड़ी रही है। उसकी तस्वीर ले लीजिए। बेटा अपना नाम और पता लिख दो। मैं आपको चिट्ठी जरूर भेजूंगा।" पीएम के कहने पर एसपीजी के जवान ने बच्ची से तस्वीर ले ली।

प्रधानमंत्री द्वारा तस्वीर स्वीकार किए जाने से बच्ची बहुत खुश हुई। उसने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और खुशी में उछलने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने इस दौरान मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने फल विक्रेता मोहिनी से कर्नाटक में की मुलाकात, काम को सराह, कही ये बात

कांग्रेस ने कर्नाटक को लूट का एटीएम बना लिया

जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, “ जिस कांग्रेस का एक मात्र काम सरकार में रहते हुए देश को लूटना है। उसे क्या आप इतने बड़े देश की जिम्मेदारी दे सकते हैं? जिस कांग्रेस का इतिहास देश को लूटने का रहा है क्या ऐसी कांग्रेस के हाथ में इतना बड़े देश दे सकते हैं? कांग्रेस के 60 साल के शासन में जो उनकी पहचान बनी है वो उनके पापों के कारण बनी है। कांग्रेस ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का एटीएम बना लिया। इतने कम समय में इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया। हालत ये हो गई है कि विधायकों को विकास के लिए मिलने वाला पैसा तक समय पर नहीं मिल रहा है। वो दिन दूर नहीं है जब कर्नाटक सरकार यहां के सरकारी कर्मियों को पेमेंट तक नहीं दे पाएगी। आपके बच्चे भूखे मर जाएं ऐसी स्थिति ये पैदा करेंगे।”

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE Interview: सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक में नहीं मोदी लहर, दिखेगा गारंटी योजनाओं का असर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December