PM मोदी ने फल विक्रेता मोहिनी से कर्नाटक में की मुलाकात, काम को सराह, कही ये बात

पीएम मोदी ने आज सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की।

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा। पीएम मोदी ने आज सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में एक सार्वजनिक रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अंकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सिरसी पहुंचती ही हेलीपैड पर सबसे पहले श्रीमती मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। मोहिनी गौड़ा अंकोला की एक फल विक्रेता हैं। वो अंकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उसकी एक अनोखी विशेषता है कि अगर कोई कुछ लोग फल खाकर पत्ते फेंक देते हैं तो वह पत्ते उठाकर कूड़ेदान में फेंक देती है। पीएम मोदी ने उनके अच्छे काम के लिए उनकी सराहना की।

पीएम मोदी के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने वाले लोगों के ऐसे उदाहरण दूसरों के लिए भी प्रेरणा शक्ति के रूप में काम करते हैं।बता दें कि प्रधानमंत्री ने सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में भारतीय जनता पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव अभियान को संबोधित किया। इसके बाद उनका अगला चुनावी पड़ाव महाराष्ट्र के पुणे में है, जहां वह शाम को शहर के रेसकोर्स में चार महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

Latest Videos

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

आज कर्नाटक के बागलकोट में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए देश में धर्म आधारित आरक्षण की योजना बनाने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का यह प्रस्ताव अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए है क्योंकि एससी/एसटी और ओबीसी समुदाय अब बीजेपी के साथ है।

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE Interview: सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक में नहीं मोदी लहर, दिखेगा गारंटी योजनाओं का असर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts