LPG Price: दिवाली पर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?

दिवाली के ठीक बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये का इजाफा हुआ है। नई कीमतें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए दिवाली के अगले ही दिन एक बुरी खबर आ गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़ा दी है। बढ़ी हुई कीमत 1 नवंबर, 2024 से लागू हो चुकी है। हालांकि, जनता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

अब 1802 रुपए का मिलेगा

IOCL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से दिल्‍ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1740 रुपये की जगह 1802 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये हो चुका है। मुंबई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये, जबकि चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गया है। 

Latest Videos

19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी

बता दें कि 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथे महीने इजाफा किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद बदलाव करती हैं। इससे पहले 1 अगस्त को 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़ाए गए थे। उसके बाद 1 सितंबर को भी इसकी कीमत में 39 रुपये का इजाफा किया गया। बाद में अक्टूबर की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमत 48.5 रुपये बढ़ा दी गई। अब 1 नवंबर को इसमें 62 रुपए का इजाफा किया गया है।

4 बड़े शहरों में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का रेट

बता दें कि फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। वहीं, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। बता दें कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इस गैस सिलेंडर पर साल में 300 रुपए की सबसिडी दी जाती है।

ये भी देखें: 

पाकिस्तान में पेट्रोल 331 रुपए लीटर, रसोई गैस सिलेंडर के लिए देने पड़ते हैं 3080 रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM