LPG Price: दिवाली पर महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?

Published : Nov 01, 2024, 09:07 AM ISTUpdated : Nov 01, 2024, 09:26 AM IST
LPG Gas Cylinder  News

सार

दिवाली के ठीक बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये का इजाफा हुआ है। नई कीमतें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए दिवाली के अगले ही दिन एक बुरी खबर आ गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 62 रुपए बढ़ा दी है। बढ़ी हुई कीमत 1 नवंबर, 2024 से लागू हो चुकी है। हालांकि, जनता के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

अब 1802 रुपए का मिलेगा

IOCL की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर से दिल्‍ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1740 रुपये की जगह 1802 रुपये में मिलेगा। वहीं, कोलकाता में सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये हो चुका है। मुंबई में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये, जबकि चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गया है। 

19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी

बता दें कि 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार चौथे महीने इजाफा किया गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा के बाद बदलाव करती हैं। इससे पहले 1 अगस्त को 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 6.50 रुपये बढ़ाए गए थे। उसके बाद 1 सितंबर को भी इसकी कीमत में 39 रुपये का इजाफा किया गया। बाद में अक्टूबर की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमत 48.5 रुपये बढ़ा दी गई। अब 1 नवंबर को इसमें 62 रुपए का इजाफा किया गया है।

4 बड़े शहरों में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का रेट

बता दें कि फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का रेट 803 रुपये है। वहीं, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। बता दें कि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इस गैस सिलेंडर पर साल में 300 रुपए की सबसिडी दी जाती है।

ये भी देखें: 

पाकिस्तान में पेट्रोल 331 रुपए लीटर, रसोई गैस सिलेंडर के लिए देने पड़ते हैं 3080 रुपए

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!