12वीं पास को हर महीने 6 से 10 हजार, जानें किस राज्य ने शुरू की 'लाडला भाई' योजना

मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना के बाद अब महाराष्ट्र सरकार लाडला भाई योजना लेकर आई है। इस स्कीम के तहत 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6-10 हजार रुपए मिलेंगे। 

Ganesh Mishra | Published : Jul 17, 2024 7:30 AM IST

Ladla Bhai Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना में महिलाओं को काफी फायदा हुआ। इसे देखते हुए अब एक और राज्य सरकार 'लाडला भाई' नाम से एक नई स्कीम लेकर आई है। इस स्कीम के तहत राज्य के युवाओं को 6 से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हर महीने 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। इस योजना से महाराष्ट्र के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा।

'लाडला भाई'योजना में क्या है खास

Latest Videos

महाराष्ट्र सरकार की 'लाडला भाई' योजना में 12वीं पास कर चुके युवाओं को हर महीने 6 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा इस योजना के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को हर महीने 8 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं, जो छात्र ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के मुताबिक, सरकार लड़का-लड़की में फर्क नहीं करती है। हमारी ये योजना बेरोजगारी को कम करने की दिशा में काम करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्ष बेरोजगारी को लंबे समय से मुद्दा बनाता रहा है। ऐसे में शिंदे सरकार ने युवाओं के लिए लाडला भाई योजना लाकर एक तरह से विपक्ष का मुंह बंद कर दिया है।

क्या है लाडली बहना योजना

लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से की थी। इस स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए मिलते हैं। इसके अलावा राज्य की महिलाओ को पक्का घर बनवाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की सहायता राशि भी दी जाती है। योजना का मकसद उन महिलाओं को आर्थिक मदद पहुंचाना है, जो छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी घर के मुखिया पर निर्भर रहती हैं। इस योजना के तहत हर महीने करोड़ों महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है। लाडली बहना योजना का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिये सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है। इससे उसे कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ती।

ये भी देखें : 

इस IT कंपनी ने खोला नौकरियों का खजाना, सिर्फ 2024 में देगी 40 हजार लोगों को JOB

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'