चेन्नई के LIC बिल्डिंग में लगी आग: 14th फ्लोर पर उठा धुआं और फैलता चला गया, फायर ब्रिगेड ने किया कंट्रोल

Published : Apr 02, 2023, 08:16 PM ISTUpdated : Apr 02, 2023, 08:33 PM IST
chennai ag

सार

तमिलनाडु के चेन्नई स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की बिल्डिंग में आग लग गई। कुछ ही देर में वहां दहशत मच गई और फायर ब्रिगे़ड को बुलाना पड़ गया। किसी तरह से अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। 

Fire In LIC Building Chennai. तमिलनाडु के चेन्नई स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम की बिल्डिंग में आग लग गई। कुछ ही देर में वहां दहशत मच गई और फायर ब्रिगे़ड को बुलाना पड़ गया। किसी तरह से अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। यह आग बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी और सूचना मिलने के बाद बचाव दल वहां पर पहुंच गया। किसी तरह से आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। फिलहाल किसी तरह की जान-माल की हानि सामने नहीं आई है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

अन्ना सलाई में है यह इमारत

रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई के अन्ना रोड स्थित एलआईसी बिल्डिंग में रविवार शाम को आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। यह आग 14 मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी थी। अग्निशमन विभाग द्वारा तेजी से की गई कार्रवाई की वजह से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। आग को बगल की मंजिलों तक फैले बिना काबू में कर लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि यह घटना छुट्टी के दिन हुई थी। फिलहाल चेन्नई के अन्ना सलाई की उस इमारत के पास दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।

शाम को 6 बजे लगी यह आग

अभी तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार यह आग शाम को 6 बजे लगी और उसके तुरंत बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने सबसे पहले पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि रविवार के दिन छुट्टी थी। पहली जानकारी के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि अभी तक मामले की पुष्टि नहीं हुई कि आखिर यह आग कैसे लगी।

यह भी पढ़ें

Watch Video: BJP ने रीलीज किया 'कांग्रेस फाइल्स', दावा- ‘कांग्रेस शासन में हुए 48,20,69,00,00,000 रुपए का भ्रष्टाचार’

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत
पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत