भारतीय वायुसेना से राजनाथ सिंह ने कहा- भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए लॉन्ग टर्म योजनाएं बनाएं

पूर्वी लद्दाख में चीन से विवाद के दौरान अहम भूमिका निभाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय एयरफोर्स (IAF) की तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने एयरफोर्स के नेतृत्व से लॉन्ग टर्म योजनाएं बनाने को कहा, ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 12:58 PM IST

नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख में चीन से विवाद के दौरान अहम भूमिका निभाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय एयरफोर्स (IAF) की तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने एयरफोर्स के नेतृत्व से लॉन्ग टर्म योजनाएं बनाने को कहा, ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके। 

राजनाथ सिंह दो दिन की एयरफोर्स की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पिछले साल पूर्वी लद्दाख में अचानक बनी स्थिति के समय उचित कदम उठाने के लिए वायुसेना को बधाई दी। 
 
कोरोना के खिलाफ वायुसेना के प्रयासों की भी तारीफ की
रक्षा मंत्री ने कहा, यह अच्छा संयोग है कि कॉन्फ्रेंस मार्शल ऑफ द एयर फोर्स अर्जुन सिंह की जयंती के मौके पर हो रहा है। रक्षा मंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में वायुसेना की भूमिका की भी तारीफ की। 

Latest Videos

इस दौरान राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय भू राजनैतिक बदलावों का भी जिक्र किया। रक्षा मंत्री ने कहा, अटलांटिक से प्रशांत की ओर फोकस बढ़ा है। कॉन्फ्रेस में सीडीएस बिपिन रावत और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे। 

आत्मनिर्भर विजन पर दिया जोर
राजनाथ सिंह ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, युद्ध के बदलते आयामों में उन्नत प्रौद्योगिकी पर जोर दिया जा रहा है, इसलिए वायसुना को भी इन पहलुओं पर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि वायुसेना के तेजस के ऑर्डर से घरेलु रक्षा उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले