भारत दुनिया का फार्मासिस्ट, केवल पड़ोसियों ही नहीं लैटिन अमेरिकी देशों तक पहुंच रही इसकी मदद: अब्दुल्लाह शाहिद

कोरोना काल में भारत ने न केवल अपने देश में लोगों को समय से वैक्सीन पहुंचाया बल्कि दुनिया के तमाम देशों में वैक्सीन की सप्लाई की है। भारत ने छोटे व गरीब देशों की कोविड काल में भरपूर मदद की और वैक्सीन के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित तमाम प्रकार के उपकरण व दवाइयां उपलब्ध मुहैया कराई।

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) के अध्यक्ष व मालदीव के विदेश मंत्री (Maldives FM) अब्दुल्ला शाहिद ने भारत के सहयोगी रूख की तारीफ करते हुए कहा कि भारत दुनिया का फार्मासिस्ट है। इसकी मदद दुनिया के तमाम देशों तक पहुंच रही है। शाहिद ने कहा कि भारत न केवल अपने पड़ोसी देशों की मदद को आगे रहता है बल्कि लैटिन अमेरिकी देशों और प्रशांत महासागर के पार भी मदद को तत्पर रहता है। भारत ने वास्तव में करुणा का मानवीय चेहरा दिखाया है।

दरअसल, कोरोना काल में भारत ने न केवल अपने देश में लोगों को समय से वैक्सीन पहुंचाया बल्कि दुनिया के तमाम देशों में वैक्सीन की सप्लाई की है। भारत ने छोटे व गरीब देशों की कोविड काल में भरपूर मदद की और वैक्सीन के साथ साथ स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित तमाम प्रकार के उपकरण व दवाइयां उपलब्ध मुहैया कराई।

Latest Videos

मालदीव-भारत के संबंध हमेशा से रहे हैं मधुर

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) ने कहा कि भारत-मालदीव संबंध का द्विपक्षी इतिहास काफी पुराना है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक दूसरे के आमंत्रण पर हमेशा आते-जाते रहे हैं। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पहुंचे थे, बाद में हमारे राष्ट्रपति दिल्ली भी आए थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के काफी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, काफी समझौते हुए हैं। ये समझौते व प्रोजेक्ट दोनों देशों के प्रगाढ़ संबंधों की ओर इशारा कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के संबंधों का वर्णन किया जा सकता है।

भारत में वैक्सीनेशन 211.91 Cr. से अधिक

भारत का कोविड-19 वैक्सीनेशन कवरेज 29 अगस्त की सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 211.91 करोड़ (2,11,91,05,738) से अधिक हो गया है। 12-14 एज ग्रुप के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन 16 मार्च, 2022 को शुरू हुआ था। अब तक 4.02 करोड़ (4,02,61,326) से अधिक टीन एजर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इसी तरह 18-59 एज ग्रुप के लिए प्रीकॉशन डोज भी 10 अप्रैल, 2022 को देना प्रारंभ की गई थी। भारत में एक्टिव केस 84,931 हैं। सक्रिय मामले कुल पॉजिटिव मामलों के 0.19 प्रतिशत हैं। नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने(रिकवरी) की रेट 98.62 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 9,206 मरीजों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 4,38,02,993 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,591 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें:

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का दावा-सीबीआई कल बैंक लॉकर्स देखने आ रही है, स्वागत है...

पति के आफिस पहुंचकर हंगामा करना, अपमान करना भी क्रूरता, HC ने तलाक पर मुहर लगाते हुए की टिप्पणी

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Dausa News: उज्जैन से आ रहे लोगों पर टूटा कोहरे का कहर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भयंकर बस हादसा
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan