नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Published : Jun 09, 2024, 12:35 PM ISTUpdated : Jun 09, 2024, 12:46 PM IST
Mallikarjun Kharge

सार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वह राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में इस समारोह में शामिल होंगे।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि खरगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में इस समारोह में शामिल होंगे। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के कई नेताओं से चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। INDIA ब्लॉक में सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे।

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को हुई बैठक में तय किया गया था कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला INDIA ब्लॉक के दलों के साथ विचार कर लिया जाएगा। CWC की बैठक में राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका स्वीकार करने का आग्रह किया गया। राहुल ने फैसला लेने के लिए समय मांगा है। सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

केसी वेणुगोपाल ने कहा-राहुल गांधी विपक्ष के नेता के लिए सबसे उपयुक्त

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "राहुल गांधी संसद में विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। यही CWC का विचार है। पूरी CWC बेहतर और मजबूत विपक्ष चाहती है। लोग संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी के नेतृत्व में सुरक्षित रहना चाहिए। यह CWC का प्रस्ताव है। राहुल गांधी ने कहा कि वह CWC की भावनाओं का सम्मान करते हैं। वह बहुत जल्द फैसला करेंगे।"

खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे से पता चलता है कि लोग विभाजन और नफरत की राजनीति नहीं चाहते। उन्होंने कहा, "हम उन राज्यों में अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए, जहां हमने पहले विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था और सरकार बनाई थी। हमें तत्काल सुधार करने होंगे।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी बने रह सकते हैं मंत्री, इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को अभी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। निमंत्रण मिलने के बाद INDIA ब्लॉक के नेताओं के साथ विचार कर सामूहिक रूप से इस संबंध में फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीएम शपथ ग्रहण समारोह: दिल्ली पुलिस की हाई सिक्योरिटी, पैरामिलिट्री फोर्स की 5 टुकड़ियों तैनात

PREV

Recommended Stories

पैसेंजर्स ने सुनाई IndiGo से मिले दर्द की कहानीः फ्लाइट कैंसिल-स्टाफ ने बंद कर ली खिड़की
वंदे मातरम् विवाद क्या है? जानें 1937 में कांग्रेस ने इसके कुछ पद क्यों हटा दिए थे