सार

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पांच पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली पुलिस की ओर से सभी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में आज पीएम मोदी नया इतिहास रचने जा रहे हैं। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग शामिल होंगे। इसलिए समारोह के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स किए गए है। कार्यक्रम में पैरामिलिट्री फोर्स की पांच टुकड़ियां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगहबानी की जाती रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही पीएम की विशेष सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी कमांडो की रहेगी। 

विदेशी मेहमानों के लिए तीन होटल बुक
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश के अलावा विदेश में भी कई मेहमानों को न्यौता दिया गया है। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मॉरिशस, मालदीव आदि देशों के शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं। इनके लिए दिल्ली के तीन होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है जिसकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था दिल्ली पुलिस ने कर रखी है।  

पढ़ें पीएम मोदी की नई कैबिनेट में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी बनाए रख सकते हैं स्थान

नेशनल कैपिटल टेरिटरी में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग पर बैन
दिल्सी पुलिस की ओर से जारी सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स की गाइडलाइन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किसी तरह ही हवाई यंत्रों के उड़ाने पर रोक है। पुलिस ने पैरा ग्लाइडर्स, ड्रोन, हॉट एयर बैलून आदि को भी बैन कर रखा है। यह रोक धारा 188 के तहत 9 और 10 जून तक के लिए रखी गई है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है। एनडीए ने 293 सीटों के साथ इस बार बहुमत हासिल किया है। वहीं भाजपा को 2019 के मुकाबले सींटों का काफी नुकसान हुआ है। भाजपा को पिछले चुनाव में 303 सीटें हासिल हुई थीं जबकि इस बार उसे 240 सीटों पर ही जीत मिली है।