
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने दुर्गा पूजा समितियों को 50 हजार रुपये प्रत्येक को देने का निर्णय लिया है। सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को दुर्गा पूजा पर्व के पहले यह ऐलान किया। टीएमसी सरकार की घोषणा पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। भाजपा ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है।
बीजेपी बोली-ममता बनर्जी के खिलाफ हो कार्रवाई
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चुनाव आयोग पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्य बीजेपी उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी और सांसद सुकांत मजूमदार ने बताया कि हम सब चुनाव आयोग में भवानीपुर की उम्मीदवार ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के लिए आए थे। उन्होंने उपचुनावों की तारीख की घोषणा के बाद दुर्गा पूजा क्लबों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। ऐसे में चुनाव आयोग उनको उप चुनाव में भाग लेने से रोके।
राज्य में हो रहे हैं उप चुनाव, ममता बनर्जी के लिए जीत जरूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी कुर्सी पर बने रहने के लिए 5 नवंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना होगा। उपचुनाव के मुद्दे पर TMC सांसद चुनाव आयोग से मिले थे। बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें ममता बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं। ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले कहा था कि बंगाल में कोरोना संक्रमण पूरी तौर पर कंट्रोल में है। चुनाव आयोग उप चुनावों की तारीख घोषित करे। यहां के लोगों को अधिकार है कि वह वोट कर अपना जनप्रतिनिधि चुने, जिसे चुनाव आयोग छीन नहीं सकता है। चुनाव आयोग लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों में कटौती नहीं कर सकता है।
30 सितंबर को होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सहित अन्य रिक्त सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा की है। राज्य में उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रचार भी अपने अपने तरीके से शुरू हो चुका है।
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा लेटर, TMC द्वारा कांग्रेसियों का घर लूटने-तोड़फोड़ का आरोप
कश्मीरी पंडितों से फिर गुलजार होगी घाटी , पुनर्वास-समस्याओं के लिए पोर्टल लांच, मिलेगा त्वरित न्याय