
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के नकली वैक्सीनेशन कैंप में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नकली वैक्सीनेशन शिविर की निंदा करते हुए धोखाधड़ी करने वालों को कानून से सख्त सजा दिलवाने का वादा किया।
उन्होंने नेताओं और मंत्रियों को सेल्फी लेने में भी थोड़ी सावधानी रखने को कहा है।
यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में 15 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा, केस घटने के साथ कई प्रतिबंधों में छूट
कोलकाता पुलिस ने नकली सिविल सेवक को किया अरेस्ट
कोलकाता पुलिस ने पिछले हफ्ते जेनेटिक्स में मास्टर डिग्री धारक एक कथित सिविल सेवक को गिरफ्तार किया था। इस नकली सिविल सेवक ने आठ नकली वैक्सीनेशन कैंप लगवाए थे। पुलिस के अनुसार एक कैंप में कम से कम 250 विकलांग और ट्रांसजेंडर लोगों को इंजेक्शन लगाया गया था। यही नहीं लगभग 500 लोगों को शहर भर में नकली जैब्स दिए गए थे।
टीएमसी नेताओं के साथ फोटो से मचा बवाल
कोलकाता पुलिस ने नकली वैक्सीनेशन कैंप चलाने वाले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, उसके फोटो टीएमसी नेताओं, मंत्रियों के साथ वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने से राज्य में राजनीतिक तापमान चरम पर है।
यह भी पढ़ेंः अग्नि पी मिसाइल का सफल परीक्षणः 2000 किलोमीटर दूर तक खड़े दुश्मन के वारशिप को भी करेगा ध्वस्त
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.