सार

राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के साथ कुछ प्रतिबंधों में छूट देने की भी घोषणा की है।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है। 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 15 जुलाई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के ऐलान के साथ कुछ प्रतिबंधों में छूट देने की भी घोषणा की है। बंगाल में कोविड पाॅजिटिव मामलों के घटने की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों में ढील दी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिबंधों में ढील का ऐलान किया है। 

राज्य में इन शर्ताें के साथ राहत दी गई

  • बंगाल सरकार ने अब ऑटो-रिक्शा और बसों को 50 प्रतिशत सीटिंग क्षमता के साथ संचालन की अनुमति दी है। हालांकि, ड्राइवरों को वैक्सीन लगाने और सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है।
  • जिम और फिटनेस सेंटर को 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। 
  • ब्यूटी पार्लर एक बार में सीमित संख्या में ग्राहकों के साथ खुल सकते हैं।
  • बाजार और दुकानें खोलने का समय भी बढ़ा दिया गया है।
     

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं... जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona